MP Election 2023: प्रियंका ने दमोह में भरी हुंकार, कहा- हम वादे पूरे न करें तो अगली बार वोट मत देना

(आशीष कुमार जैन), दमोह. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी दमोह पहुंचीं. उन्होंने मंच से कहा कि मैं हटकर बात करना चाहती हूं. प्रियंका ने कहा कि मैं अमेठी में पिता के साथ गई थी. वहां लोगों ने पीएम राजीव से कहा था कि सड़क बनवाएं. वहां की जनता जागरूक थी. आप कब जागरूक होंगे? आज मध्य प्रदेश में पलायन हो रहा है. लोगों को कोरोना में कोई राहत नहीं मिली. केंद्र सरकार जीएसटी लाई तो उससे मुसीबत बढ़ गई. किसानों को राहत नहीं मिली. मनरेगा को कमजोर कर दिया गया. रोजगार के माध्यम बंद कर दिए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार आने पर कांग्रेस आपके वादे पूरे न करे तो अगली बार उसे वोट मत दीजिएगा.

प्रियंका से पहले कमलनाथ ने मंच से कहा कि 17 तारीख का चुनाव मप्र के भविष्य का चुनाव है. दमोह में कांग्रेस ने 57 हजार किसानों का कर्जा माफ किया. मैं मुख्यमंत्री था. चाहता तो मैं भी सौदा कर सकता था. कांग्रेस को सच्चाई का साथ देना है. मुझे पूरा विश्वास है कि आप दमोह की रक्षा करेंगे. पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित करेंगे. प्रियंका गांधी के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा है. सीएम शिवराज ने कहा कि आज फिर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की झूठ की दुकान सज रही है. आज फिर प्रियंका आ रही हैं. मैं सबसे पहले तो प्रियंका से यही सवाल पूछना चाहता हूं कि भगवान राम और भगवान राम के मंदिर से आपको तकलीफ क्या है? कांग्रेस ने शिकायत की है चुनाव आयोग को कि भगवान राम के मंदिर के होर्डिंग लगाए जा रहे हैं. कांग्रेस चाहती है भगवान राम का चित्र निकाल दें, महाकाल के चित्र निकाल दें. राम तो रोम रोम में बसे हैं. कभी आप राम को काल्पनिक बताते थे. भगवान श्री राम को जो करोड़ों करोड़ लोगों के आराध्य हैं.

भगवान राम के बिना कोई काम नहीं हो सकता- सीएम शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भगवान राम के बिना इस देश का काम नहीं हो सकता. कभी कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे. अब तो तारीख पता है 22 जनवरी. अब भव्य और दिव्य राम मंदिर बनकर तैयार है. प्रधानमंत्री के हाथों मंदिर को प्राण प्रतिष्ठा होनी है. महाकाल महा लोक बना आपने झूठे आरोप लगा दिए. आखिर महाकाल से चिढ़ क्या है आपको. अब होर्डिंग उतरवाने की बात करते हैं. राम हों, भगवान महाकाल हो, यह कहीं से नहीं हटाए जा सकते, लेकिन कांग्रेस बताएं उसका दृष्टिकोण क्या है?

Tags: Assembly election, Priyanka gandhi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *