MP Election 2023: एमपी चुनाव के लिए नामांकन जारी, अब तक 667 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, 30 अक्टूबर रहेगा आखिरी दिन

भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी नामांकन भरने के साथ ही मैदान में उतरने के लिए कमर कस चुके है. चुनाव आयोग द्वारा उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया जारी है. बीजेपी-कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों के नाम के ऐलान के बाद अब उम्मीदवार नामांकन के लिए चुनाव आयोग में हाजिरी लग रहे है. प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने है. 17 नवंबर को चुनाव के लिए मतदान किए जाएंगे. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस सहित अन्य पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन भरते नजर आ रहे है. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल 667 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं गुरुवार को 377 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है.

राज्य चुनाव आयोग अधिकारी से प्राप्त के अनुसार गुरुवार को भरे गए 377 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र में छिंदवाड़ा से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, भोपाल के नरेला से राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सीधी के चुरहट से पूर्व मंत्री अजय सिंह, सागर के सुरखी से राज्य परिवहन मंत्री गोविंद सिंह और गुना के राघौगढ़ से जयवर्धन सिंह का नाम शामिल रहा.

377 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन
गुरुवार को प्रदेश की अलग-अलग विधानसभा से उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. बीजेपी की ओर से मंत्री गोरीशंकर बिसेन ने बेटी की ओर से बालाघाट विधानसभा से नामांकन दाखिल किया. वहीं बुरहानपुर जिले से ठाकुर प्रियंक सिंह गधे पर बैठकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरने पहुंचे. वहीं राजधानी भोपाल से गुरुवार को मंत्री विश्वास सारंग सहित 29 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा.

बीजेपी-कांग्रेस उम्मीदवारों ने भी भरे नामांकन
बीजेपी की ओर से भोपाल में मंत्री विश्वास सारंग के अलावा हुजूर से रामेश्वर शर्मा, गोविंदपुरा से कृष्णा गौर और मध्य विधानसभा क्षेत्र से ध्रुवनारायण सिंह ने अपना नामांकन जमा किया. वहीं कांग्रेस की तरफ से दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से पीसी शर्मा, मध्य विधानसभा से आरिफ मसूद और हुजूर से नरेश ज्ञानचंदानी ने अपने नामांकन फॉर्म जमा किए. इसके अलावा पहली बार चुनाव लड़ रहे उत्तर से आतिफ अकली और गोविंदपुरा से रवींद्र साहू झूमरवाला ने भी अपना नामांकन दाखिल किया.

30 अक्टूबर तक भरे जाएंगे नामांकन
बता दें, चुनाव आयोग ने नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर रखी है. वहीं नामाकंन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को होगी, जबकि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 2 नवंबर है. मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में मतदान होंगे. वहीं 3 दिसंबर को चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा.

Tags: Assembly election, Bhopal news, MP Assembly Elections

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *