MP Election 2023: इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रियंका की सभा, रामायण की कथाओं का जिक्र कर बीजेपी प्रत्याशी पर साधा निशाना

रिपोर्ट- मिथिलेश गुप्ता

इंदौर. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) लगातार प्रदेश में सक्रियता बनाई हुई हैं. मालवा-निमाड़ क्षेत्र की विधानसभा सीटों पर मतदाताओं को साधने के लिए वो लगातार जनसभाएं कर रही हैं. सोमवार को इंदौर के रोबोट चौराहे पर सभा के बाद आज इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने सभा की.

प्रियंका गांधी ने हर हर महादेव के नारे के साथ इंदौर की धरती को नमन किया. प्रियंका ने सांवेर के उल्टे हनुमान मंदिर का जिक्र करते हुए राम कथा का प्रसंग सुनाया और कहा सांवेर आकर यह कहना जरूरी है कि आपने 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार चुनी थी, जिसे छल करके गिरा दिया गया. जिस तरह से अहिरावण ने भगवान राम और लक्ष्मण के साथ छल किया, ठीक वैसा ही आपके साथ हुआ.

प्रियंका ने आगे कहा सांवेर की धरती से छल शुरू हुआ था. सांवेर से भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट का नाम लिए बिना प्रियंका गांधी ने कहा कोरोना के समय जब स्वास्थ्य मंत्री के ऊपर लोगों के स्वास्थ की जिम्मेदारी थी. उस समय वह सरकार की सौदेबाजी कर रहे थे. उन्होंने सरकार में मिलावट का काम किया है. प्रियंका गांधी ने कहा हर नेता की सेहत के लिए अच्छा होता है कि थोड़े दिन राजनीति से बाहर रहे. सांवेर की जनता से कहा तुलसी घर बैठेंगे तब उन्हें सबक मिलेगा.

कमलनाथ ने अपने भाषण में किया रामायण का जिक्र
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा बीजेपी के पास सिर्फ 7 दिन और बचे हैं. हनुमान जी की जय के साथ कमलनाथ ने बोला सांवेर का संबंध रामायण के समय से है. सांवेर गद्दारी का प्रतीक है क्योंकि यहां के भाजपा उम्मीदवार और प्रदेश मंत्री छल करके भाजपा में शामिल हुए और जनता के साथ विश्वासघात किया. उन्होंने कहा सबका हिसाब होगा और कांग्रेस सबका हिसाब करेगी.

पीएम पर भी साधा निशाना
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा 10 साल से मोदी जी की सरकार है और वो विपक्ष से पूछते हैं कि 70 साल से कांग्रेस ने क्या किया. मुझे पता नहीं कि मोदी जी कॉलेज गए कि नहीं, लेकिन उनकी एंटायर पॉलिटिक्स की मार्कशीट कांग्रेस के समय में बनी है.

सिंधिया समर्थक हैं सिलावट
सांवेर से भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) समर्थक हैं. साल 2020 में जब सिंधिया ने कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था. उसी समय सिलावट भी दलबदल कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद से वह शिवराज सरकार में मंत्री बने हुए है. कांग्रेस ने उनके खिलाफ इस विधानसभा चुनाव में रीना बौरासी को मैदान में उतारा है, जिसके समर्थन में प्रियंका गांधी और कमलनाथ जनसभा में शामिल हुए.

Tags: Indore news, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *