MP Election 2023: आज सूची जारी करेगी चंद्र शेखर आजाद की पार्टी, जानें डिटेल

आगर मालवा. भीम आर्मी के प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद 21 सितंबर को आगर मालवा के प्रवास पर थे. वे यहां संविधान बचाओ यात्रा में शामिल होने आए थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 22 सितंबर को हमारी पार्टी मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की टिकिट की सूची जारी करेगी. हमारी पार्टी प्रदेश में मजबूती से लड़ेगी. महिला आरक्षण को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस बिल से मुस्लिम महिलाओं को क्यों दूर रखा है. आरक्षण में दलित, पिछड़ी और अल्पसंख्यक महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए. ताकि, वो अपनी आवाज उठा सकें. आजाद ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार की नई योजना लाड़ली बहना योजना को लेकर आजाद ने कहा कि दिन के उजाले में वोट खरीदने के लिए यह योजना शुरू की गई है.

गौरतलब है कि कि भीम आर्मी ने आगर मालवा जिले में बडौद, आगर व सुसनेर में रैली निकाली. इस रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. महिला आरक्षण को लेकर आजाद ने ट्वीट किया, विधायिका के सदनों में “महिला आरक्षण” के संदर्भ में हमारी राय ये है. एससी, एसटी वर्गों के लिए वर्तमान में आरक्षित सीटों को छोड़कर, बाकी जनरल सीटों में एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों की महिलाओं के लिए उनकी जनसंख्या के अनुपात में “महिला आरक्षण के भीतर आरक्षण” होना चाहिए.’

महिला आरक्षण पर ये चाहते हैं आजाद
उन्होंने ट्वीट में कहा,  ‘सरकार अगर वास्तविकता में इन वर्गों की महिलाओं का सशक्तिकरण चाहती है तो एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों की महिलाओं के लिए सभी सदनों- लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा और विधान परिषद में भी सीटों के आरक्षण की व्यवस्था लागू करे. यह लागू किए बिना लोकतंत्र एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों की महिलाओं के प्रतिनिधित्व एवं सशक्तिकरण के मकसद को प्राप्त नहीं कर सकता!’

Tags: Assembly Elections 2023, Bhopal news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *