MP Election: सिंधिया को हराने वाले सांसद केपी यादव ने दिखाया दम, 1000 कांग्रेसियों को दिलाई बीजेपी की सदस्‍यता

शिवपुरी: शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने अपना प्रचार तेज कर दिया है। यहां पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रीतम लोधी को अपना प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है। इसी बीच सोमवार को पिछोर विधानसभा के खनियाधाना में बीजेपी ने विशाल युवा सदस्यता समारोह आयोजित किया गया। इसमें बीजेपी दावा किया कि यहां पर एक हजार से ज्यादा कांग्रेसी, युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

विशाल युवा सदस्यता समारोह खनियांधाना के पिछोर बाईपास सिद्ध स्थान मदन सिंह बाबा बुधना नदी के पास आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद केपी यादव, विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष राजू बाथम, अध्यक्षता प्रीतम लोधी, विशिष्ट अतिथि प्रहलाद सिंह यादव, पूर्व जनपद अध्यक्ष खनियांधाना, जगराम यादव पूर्व मंडी अध्यक्ष, गोपालसिंह पाल प्रदेश समन्वयक घुमंतू जनजाति महासंघ मप्र, प्रदेश उपाध्यक्ष अभा पाल महासभा, अशोक यादव भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा मौजूद रहे।

केपी यादव बोले- बीजेपी ने जो कहा वह करके दिखाया

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद केपी यादव ने कहा कि इतने लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रही उन्होंने क्या विकास कार्य किए सभी को पता है। वहीं जब बीजेपी की सरकार आई तो विकास कार्यों की झड़ी लग गई आज भारत की पहचान विश्वस्तर पर है। बीजेपी ने कुछ ही सालों में वह कर दिखाया जो सरकार में लंबे समय तक रहकर कांग्रेस नहीं कर पाई।

उन्‍होंने कहा कि आज केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार व प्रदेश में बीजेपी सरकार की जनकल्याण योजनाओं से प्रत्येक परिवार में कोई न कोई लाभांवित है। बीजेपी सरकार जो कहती है वह करते दिखाती है, कांग्रेस की तरह झूठे वायदे नहीं करती। आज इन्हीं नीतियों से प्रभावित होकर कई युवा व अन्य दल के लोग बीजेपी से जुड़ रहे हैं।

जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं का ख्याल रखती है या यूं कहें कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। यही वजह है कि आज युवा व अन्य दल के लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं। आज आप सभी ने बीजेपी की सदस्यता ली है अब आपको भाजपा के विकास कार्यों की जानकारी घर-घर जाकर देना है। इस अवसर पर भाजपा के पदााधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *