मोहन ढाकले/बुरहानपुर. प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बुरहानपुर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. जिला प्रशासन की ओर से जिले में 12 अंतर राज्यीय और 6 अंतर जिला नाके बनाए जा रहे हैं. आचार संहिता लागू होते ही इन नाकों पर चेकिंग शुरू होगी, जिसका निरीक्षण कलेक्टर भव्या मित्तल और एसपी देवेंद्र पाटीदार की ओर से किया जाएगा. इन नाकों का निर्माण जल्द ही शुरू होगा.
जिले में 12 अंतर राज्य और 6 अंतर जिला नाके बनने जा रहे हैं, और इन नाकों पर पुलिस टीमें चेकिंग करेंगी. संदिग्ध व्यक्ति या वाहन पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. इसका उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को सुरक्षित और निष्पक्ष बनाना है, और निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार तैयारी की जा रही है.
कलेक्टर एसपी ने चेकिंग पॉइंट का किया निरीक्षण
कलेक्टर भव्या मित्तल और एसपी देवेंद्र पाटीदार की ओर से चेकिंग पॉइंट केंद्रों का निरीक्षण किया गया और अफसरों को आचार संहिता की शुरुआत के लिए तैयार होने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि चुनाव समय पर चेकिंग शुरू हो सके.
जिले के इन केन्द्रों को बनाया अंतर राज्य और जिला नाके
एसपी देवेंद्र पाटीदार से बात की तो उन्होंने बताया की देड़तलाई चेक पोस्ट, शेखपुरा, बाकड़ी, जैनाबाद, इच्छापुर चेक पोस्ट, बैरियर चेक पोस्ट, लोन चेक पोस्ट, असीरगढ़ चेक पोस्ट, धूलकोट चेकपोस्ट, नेपानगर चेकपोस्ट, बहादरपुर चेक पोस्ट , कटी घाटी चेक पोस्ट पर चेकिंग की जाएगी .
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhyapradesh news, बुरहानपुर
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 22:11 IST