राहुल दवे/इंदौर: मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लगा दी गई है. इंदौर में भी इसका प्रभाव दिखने लगा है. इसके चलते त्योहारी सीजन में व्यापार पर असर पड़ने की आशंका है. बाजार खुले तो रहेंगे, लेकिन सबसे अधिक सराफा व्यापार प्रभावित हो सकता है. यदि आप भी त्योहार पर सराफा में खरीदारी करने जा रहे हैं और साथ में 50 हजार से अधिक कैश हैं तो संभल कर जाएं.
दरअसल, दशहरा और दीपावली जैसे त्योहारों पर अधिकांश लोग खरीदारी करते हैं और धनतेरस से सराफा बाजारों में भीड़ उमड़ने लगती है. डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था होने के बावजूद कई लोग ऐसे हैं, जो नकद राशि लेकर चलते हैं. दुकानदारों को नकद ही भुगतान करते हैं. चूंकि, आचार संहिता में 50 हजार से अधिक कैश होने पर इसका प्रमाण देना होगा, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी. इसके चलते सराफा व्यापार के खासा प्रभावित होने की आशंका है. व्यापार पर असर इसलिए भी पड़ेगा, क्योंकि आचार संहिता के भय से लोग नकद में महंगी खरीदारी नहीं करेंगे.
सराफा पर रहेगी नजर
अधिकांश लोग पुष्य नक्षत्र, धनतेरस और दीपावली पर सोने-चांदी की खरीदी करते हैं. ऐसे में आचार संहिता में 50 हजार से अधिक की नकदी पर सख्ती होने के चलते उन लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा, जो नकद में खरीदारी करते हैं. माना जा रहा है कि त्योहारों के बीच आचार संहिता में सराफा बाजार पर जिला प्रशासन की नजर रहेगी, क्योंकि अधिकांश त्योहार के समय में यहां पर जमकर खरीदारी होती है.
इसलिए 50 हजार से अधिक रखने पर है सख्ती
पूर्व डीएसपी और नगरीय निकाय चुनाव में ऑब्जर्वर की भूमिका अदा कर चुके रवि अतरोलिया ने बताया कि चुनावों में नकद रुपए बांटने की शिकायतें मिलती रही हैं. इसके चलते आचार संहिता में 50 हजार कैश ले जाने पर चुनाव आयोग द्वारा सख्ती की जाती है. यदि आप अपने साथ 50 हजार से ज्यादा रुपए लेकर चल रहे हैं तो आपको उसका अधिकृत प्रमाण साथ में लेकर चलना होगा. अगर यह स्पष्ट नहीं हो पाता तो यह कार्रवाई अपराध के क्षेत्र में शुरू हो जाएगी.
बाजार खुलने में बंदिश नहीं
अतरोलिया ने बताया कि आचार संहिता में भी सराफा सहित सभी बाजार खुले रहेंगे, इसमें कोई बंदिश नहीं है. वहीं जिला प्रशासन की नजर सराफा पर रहेगी. अब चूंकि डिजिटल करेंसी का दौर है और क्रेडिट-डेबिट कार्ड, पेटीएम, फोन-पे का उपयोग लोग कर रहे हैं. यदि इसके बाद भी लोग नकद में सामान खरीदते हैं, ऐसे लोगों को नकद राशि का प्रमाण रखना होगा.
खरीदारी में इस बात का ध्यान रखें
चूंकि सोने की वस्तुएं हजारों व लाखों रुपये में आती हैं, ऐसे में यदि सोने की नकद खरीदी करने जा रहे हैं तो रुपयों का स्त्रोत क्या है यह आपको बताना पड़ सकता है. इसका प्रमाण अपने पास रखें. साथ ही पहचान से संबंधित और अन्य दस्तावेज भी साथ में रखे. यदि जिला प्रशासन के अधिकारी इन रुपयों से संबंधित पूछताछ करें तो आपको सभी प्रमाण होने के चलते परेशान नहीं होना पड़ेगा.
.
Tags: Assembly election, Indore news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : October 13, 2023, 16:02 IST