MP Election: इंदौर और सतना में मतदान से पहले बवाल, बीजेपी-कांग्रेस भिड़े

इंदौर. मध्य प्रदेश चुनाव में मतदान शुरू होने के पहले ही बवाल की खबर सामने आयी है. इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर विवाद खड़ा हो गया. इंदौर में मतदान के कुछ घंटे पहले इंदौर में बवाल हो गया. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फ्रीबीज को लेकर विवाद की जानकारी सामने आ रही है, जिसकी जांच की जा रही है. बता दें, विवाद इंदौर की राऊ विधानसभा क्षेत्र में हुआ, जहां कांग्रेस से जीतू पटवारी उम्मीदवार हैं. वहीं बीजेपी ने मधु वर्मा को प्रत्याशी बनाया है. विवाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो रहा है.

इधर, सतना जिले की नई बस्ती इलाके में कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों के बीच जमकर विवाद हो गया. शराब बाटने के आरोप में शुरू हुए विवाद में बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह के बड़े भाई और उनके समर्थकों पर शराब बांटने का आरोप लगाया गया है. मामले में दोनों ओर से जमकर मारपीट की खबर सामने आयी है.

फ्रीबीज को लेकर हुआ विवाद
इंदौर की राऊ विधानसभा के भंवरकुंआ क्षेत्र में मतदान के कुछ घंटे पहले हुए बवाल में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए. विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा. जीत नगर में हुए विवाद के बाद मामला थाने तक पहुंच गया. वहीं दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी है. एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के मुताबिक फ्रीबीज को लेकर विवाद की जानकारी सामने आ रही है, जिसकी जांच चल रही है.

सतना में शराब बांटने के आरोप में हुआ विवाद
सतना की नई वस्ती इलाके में कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों के बीच शराब बांटने के आरोप के बाद विवाद खड़ा हो गया. बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह के बड़े भाई और उनके समर्थकों पर शराब बांटने का आरोप लगाकर कांग्रेस प्रत्याशी समर्थकों ने विवाद कर दिया. इस दौरान जमकर मारपीट हुई और वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई, जिसके बाद बीजेपी समर्थक भी मौके पह पहुंच गए और कांग्रेस समर्थकों की गाड़ी में पथराव कर दिया. इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह के बड़े भाई सहित तीन लोग घायल हो गए. प्रत्याशी के बड़े भाई गुलाब सिंह को विरला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोलगांवा थाने के सामने बड़ी संख्या में दोनो दल के समर्थक जुटे थे.

झाबुआ में कांग्रेस उम्मीदवार की गाड़ी पर पथराव
झाबुआ से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रांत भूरिया की गाड़ी पर पथराव की जानकारी सामने आयी है. इस दौरान 2 लोगों को चोट आयी है. साथ ही गाड़ी के कांच भी फूटे है. अंतरवेलिया के गल फलिया में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे विक्रांत भूरिया के सहयोगी को चोट आयी है. वहीं हमले के बाद विक्रांत भूरिया ने आरोप लगाया कि हार से बौखलाई बीजेपी अब गुंडागर्दी पर उतर आयी है. घटना के बाद विक्रांत भूरिया ने कोतवाली थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज करवाई है. (मिथिलेश गुप्ता के इनपुट के साथ)

Tags: Indore news, MP Assembly Elections, Satna news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *