गुना: बीजेपी विधायक ममता मीणा आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर सकती हैं। मीणा गुना जिले की चाचौड़ा सीट से बीजेपी की विधायक रही हैं। इस बार बीजेपी ने चाचौड़ा सीट से प्रद्युम्न मीणा की पत्नी प्रियंका मीणा को उम्मीदवार बनाया है। जब से प्रियंका को उम्मीदवार बनाया गया है तभी से ममता बगावती नजर आ रही हैं। ममता ने बीजेपी के पदाधिकारियों को प्रत्याशी के मामले में पुनर्विचार करने को कहा था।
ममता ने कहा कि उन्होंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि उन्हें किस पार्टी में जाना है। उन्होंने कहा कि न तो निर्दल चुनाव लड़ूंगी और न ही कांग्रेस से। अन्य पार्टीयों से भी विकल्प खुले हैं। अभी तक पार्टी से कोई आश्वासन नहीं आया है।
उन्होंने कहा कि मैने शुरु से ही कहा कि पार्टी यो तो मुझे टिकट दे या किसी वरिष्ठ कार्यकर्ता को टिकट दें। मैं किसी पार्टी में चली जाऊंगी उसके बाद पार्टी भले ही अपना निर्णय वदल ले, दोबारा वापस पार्टी में नहीं आऊंगी। ममता ने कहा कि जिनको प्रत्याशी बनाया है उन्होंने मिलना तो दूर कभी फोन पर बात तक नहीं की। कभी मुलाकात भी नहीं की।