अनुज गौतम/ सागर. मध्य प्रदेश विधानसभा को लेकर हुए चुनाव में प्रत्याशियों के बीच अजब गजब मुकाबला देखने को मिले. ऐसे ही बुंदेलखंड की सागर विधानसभा से जेठ और बहू के बीच चुनावी दंगल हुआ, जिसमें जेठ ने बहु को करारी मात देते हुए 15000 वोटो से जीत हासिल किया. खास बात यह रही कि अपने पारिवारिक सदस्य और बहू को हारते हुए ना देखना पड़े इसलिए विधायक शैलेंद्र जैन काउंटिंग के समय मतगणना स्थल पर नहीं पहुंचे. वह मोबाइल फोन के जरिए ही अपने समर्थकों से अपडेट लेते रहे. जेठ और बहू के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की वजह से प्रदेश भर की नजरे इस विधानसभा पर टिकी हुई थी.
बता दें कि सागर विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तीन बार के विधायक शैलेंद्र जैन के लिए चौथी बार अपना प्रत्याशी बनाया था. तो वही कांग्रेस पार्टी विधायक के घर से ही उम्मीदवार ढूंढ कर लाई भी और विधायक के छोटे भाई की पत्नी को इस चुनावी समर में उतार दिया. जिसकी वजह से यहां पर सगे जेठ और बहू निधि सुनील जैन चुनाव में आमने-सामने आ गए थे.
दोनों से तरफ से नहीं हुई कोई बयानबाजी
हालांकि सागर विधानसभा में इनके बीच चुनावी मुकाबला बेहद ही मर्यादाओं में लड़ा गया. दोनों ही पक्षों की तरफ से कभी इस तरह की टिप्पणी या बयान बाजी नहीं की गई. जिससे उनकी पारिवारिक मर्यादाएं टूटे हाई प्रोफाइल चुनाव होने के बाद भी यह बेहद लो प्रोफ़ाइल होकर लडा गया. भाजपा के शैलेंद्र जैन को 74213 और कांग्रेस की निधि को 58869 वोट मिले हैं.
मर्यादाओं में रहकर लड़ा गया चुनाव
एक ही परिवार से दो लोगों के चुनाव लड़ने की वजह से इसे कांटे का मुकाबला बताया जा रहा था लेकिन जेठ शैलेंद्र जैन ने पहले ही राउंड से बढ़त हासिल की जिसे अंत तक बनाए रखा, चुनाव जीतने के बाद वह अपनी धर्म पत्नी अनुश्री जैन के साथ सबसे पहले जैन तीर्थ क्षेत्र मंगलगिरी पहुंचे और भगवान महावीर स्वामी से आशीर्वाद लिया. और इसके बाद बरियाघाट वार्ड स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर पहुंचे जहां प्रसाद चढ़कर हनुमान जी महाराज का आशीर्वाद लिया.
.
Tags: Election, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 11:16 IST