MP Election:सबसे ज्यादा और सबसे कम अंतर से हार जीत का रिकॉर्ड बीजेपी के नाम

भोपाल. मध्य प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत के साथ ही कई रिकॉर्ड भी बन गए. इस बार हार जीत का सबसे कम और सबसे ज्यादा का अंतर भी रिकॉर्ड रहा. दोनों रिकॉर्ड बीजेपी प्रत्याशियों के नाम रहे. पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा बड़ी जीत का रिकॉर्ड इंदौर से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के नाम पर रहा. मजेदार बात ये कि सीएम शिवराज सिंह चौहान तीसरे नंबर पर रहे.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे रविवार को घोषित किये गये. भाजपा ने रविवार को मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों में से 163 सीटें जीतकर दो-तिहाई बहुमत हासिल कर लिया जबकि कांग्रेस 66 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही. इंदौर-2 सीट पर मेंदोला को 1,69,071 वोट मिले. उन्होंने कांग्रेस के चिंटू चौकसे को हराया, जिन्होंने 62,024 वोट हासिल किए. इस तरह मेंदोला 1 लाख 7 हजार 47 वोट से जीत गए. जबकि भाजपा के ही उम्मीदवार अरुण भीमावद सबसे कम सिर्फ 28 वोट के अंतर से शाजापुर सीट हासिल की.

कृष्णा गौर ने संभाली ससुर की विरासत
मध्य प्रदेश में दूसरे नंबर पर रहीं कृष्णा गौर. गोविंदपुरा सीट से कांग्रेस के रविंद्र साहू को 1,06,668 वोट से हराया. कृष्णा गौर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की बहू हैं और उन्हीं की राजनीतिक विरासत संभाल रही हैं. वो बाबूलाल गौर की परंपरागत सीट बैरसिया से दूसरी बार विधायक चुनी गयी हैं.

MP Assembly Elections 2023, Assembly Elections in MP, MP Assembly Election Results, MP Assembly Election Results, Margin of victory with least and most votes in MP, Ramesh Mendola won with highest votes,एमपी विधानसभा चुनाव 2023, एमपी में विधानसभा चुनाव, एमपी विधानसभा चुनाव नतीजे, एमपी विधानसभा चुनाव परिणाम, एमपी में सबसे कम और ज्यादा वोट से जीत का अंतर, रमेश मेंदोला सबसे ज्यादा वोट से जीते,

पूर्व सीएम स्व बाबूलाल गौर और उनकी बहू बैरसिया से विधायक कृष्णा गौर.

तीसरे नंबर पर शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बुधनी सीट से विजयी रहे. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम मस्ताल शर्मा को हराकर 1,04,974 वोट के रिकॉर्ड अंतर से जीती. शिवराज इस सीट से लगातार 6वीं बार जीते हैं.

रामेश्वर शर्मा, गोपाल भार्गव, मालिनी गौड़….
एमपी में बीजेपी ने कई रिकॉर्ड तोड़े. उसके धुरंधर कई नेता हारे भी. लेकिन जो जीते उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया. अपनी पारंपरिक हुज़ूर सीट से जीत हासिल करने वाले भाजपा के रामेश्वर शर्मा ने 97,910 वोट के अंतर से जीत दर्ज की.

2-वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल भार्गव (71) अपनी रहली सीट से लगातार नौवीं बार 72,800 वोट के अंतर से विजयी हुए.

3-भाजपा की मालिनी गौड़ ने अपनी पारंपरिक इंदौर-4 सीट से 69,837 वोट के अंतर से जीत दर्ज की.
4- आलोट सीट से भाजपा के डॉ. चिंतामणि मालवीय 68,884 वोट से जीते.

सबसे कम अंतर
आंकड़े सिर्फ सबसे ज्यादा जीत के ही नहीं थे. बल्कि कम के भी रहे. शाजापुर सीट पर भाजपा के अरुण भीमावद महज 28 वोट के मामूली अंतर से जीत सके. भीमावद को 98,960 वोट मिले. उन्होंने कांग्रेस के हुकुम सिंह कराड़ा को हराया, जिन्हें 98,932 वोट मिले.

MP Election Result : सबसे ज्यादा और सबसे कम अंतर से हार जीत का रिकॉर्ड रहा बीजेपी के नाम

-उज्जैन जिले की महिदपुर सीट पर कांग्रेस के दिनेश जैन ने भाजपा के बहादुर सिंह चौहान को 290 वोट से हराया.

-धार जिले की धरमपुरी सीट से भाजपा के कालूसिंह ठाकुर ने कांग्रेस के पांचीलाल मेड़ा को 356 वोट से हराया.

-खंडवा जिले की मांधाता सीट पर भाजपा के नारायण पटेल 589 वोट से जीते.

-टिमरनी सीट (हरदा जिला) से कांग्रेस के अभिजीत शाह 950 वोट से जीते.
-हरदा सीट से बीजेपी के कमल पटेल को कांग्रेस के आर के दोगने ने 870 वोट से पराजित किया.

-भाजपा के राजेश कुमार वर्मा ने पन्ना जिले की गुन्नौर सीट 1,160 वोट के अंतर से जीती.

– पार्टी नेता विजय पाल सिंह होशंगाबाद जिले के सोहागपुर से 1,762 वोट के अंतर से जीते.

Tags: Bhopal News Updates, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *