MP Crime: बुजुर्ग पिता और बेटी के सड़े गले शव देखकर उड़ गए पुलिस के होश, हत्या की कहानी सुन उड़ जाएंगे होश

MP Crime: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां एक फ्लैट में बुजुर्ग पिता व बेटी की सड़ी गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई.. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामला दर्ज कर ज

News Nation Bureau | Edited By : Sunder Singh | Updated on: 09 Nov 2023, 11:01:55 AM
SHAV

सांकेतिक तस्वीर (Photo Credit: News Nation)

highlights

  • पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
  • बुजुर्ग के बेटे पर घूम रही शक की सूई, पुलिस मामले की जांच में जुटीं
  • फ्लैट में कई जगह खूल को साफ करने के भी मिले सबूत

नई दिल्ली :  

MP Crime: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां  एक फ्लैट में बुजुर्ग पिता व बेटी की सड़ी गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई.. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.  साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में पुलिस का शक बुजुर्ग के बेटे पर घूम रहा है. हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है. इसलिए ज्यादा कुछ कहना जल्दबाजी  होगी. घटना से परिजनों में कोहराम मचा है. साथ ही हर ओर हत्यारे की चर्चा हो रही है.  बेटे को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है…. 
 
कमरे में घुसते ही दिखाई दिए खून के धब्बे
पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक जांच से साफ जाहिर हो रहा है कि दोने की हत्या की गई है. क्योंकि फ्लैट में कई जगहों पर खून के निशान दिखाई दिए हैं.  बेडरूम में दो डेडबॉडी मिली हैं. इनमें एक मृतक कमलकिशोर हैं. उनकी उम्र 75 साल थी. दूसरी डेडबॉडी उनकी बड़ी बेटी रमा अरोरा की है. उनकी उम्र करीब 53 साल है. दोनों के शव जमीन पर पड़े हुए मिले. मौके को देखकर लगता है कि आरोपी और मृतकों के बीच संघर्ष हुआ है. कई जगह खून को पोछने के भी निशान मिले हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी ने मृतकों के सिर में मारा है. जांच के बाद ही कुछ क्लियर हो पाएगा.. 

पुलिस को है बेटे पर शक
बॉडी दो दिन पुरानी हैं. कमल किशोर अपने बेटे पुलिन के साथ रहते थे. उसकी उम्र 43 साल थी. उनकी तीन बेटियां हैं. वो उनसे मिलने समय-समय पर आती रहती थीं. तीनों बेटियां इंदौर में ही रहती हैं. इस घटना में पूरा शक बेटे पर ही है. क्योंकि, दो दिन से उसका कुछ पता नहीं चल रहा. उसकी पत्नी और बेटी उससे अलग रहते थे. हत्या का पता उस वक्त चला जब कमलकिशोर और उनकी बेटी दो दिन से किसी का फोन नहीं उठा रहे थे. शक होने पर उनके मंझले दामाद यहां आए तो उनको इस घटना का पता चला. उसके बाद दामाद ने संयोगितागंज थाने को सूचना दी.




First Published : 09 Nov 2023, 11:01:55 AM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *