हरदा. मध्य प्रदेश के हरदा जिले से दरिंदगी का मामला सामने आया है. जिले के हरदा के सिराली थाना क्षेत्र में आरोपी ने 13 साल की नाबालिग बच्ची को हवस का शिकार बनाया. दुष्कर्म के मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब बच्ची ने खुद घरवालों को आपबीती सुनाई. उसकी आपबीती सुनकर घरवालों के होश उड़ गए. उसने बताया कि उसके पड़ोसी ने ही गुटखा मंगाने के बहाने उसे घर के अंदर बुलाया और दुष्कृत्य को अंजाम दिया. बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. उसके बाद से आरोपी फरार है. इस घटना के बाद से इलाके के ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उन्होंने सिराली थाने पहुंचकर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की भी मांग की है. पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, 19 नवंबर को कुछ लोग सिराली थाने पहुंचे. उनके साथ एक 13 साल की बच्ची भी थी. लोगों ने पुलिस में पड़ोसी बलराम के खिलाफ लिखित शिकायत दी. उन्होंने कहा कि बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है. इसके बाद पुलिस ने बच्ची से पूछताछ की. बच्ची ने पुलिस को बताया, मैं मां के साथ नाना के घर पर रहती हूं. घर में नाना के साथ मां और बड़ी बहन भी है. मैं कक्षा 8वीं में पढ़ती हूं. मेरे घर के सामने बलराम का घर है. उसे मैं अच्छी तरह जानती हूं.
इस बहाने घर के अंदर ले गया आरोपी
उसने पुलिस को बताया, मेरी मम्मी बर्तन मांजने का काम करती है. वह इसी काम से गांव में गई थी. उस वक्त घर पर नाना भी नहीं थे. मेरी बड़ी बहन घर के अंदर थी. मैं अपने घर के बाहर घूम रही थी. थोड़ी देर बाद घर के सामने रहने वाला बलराम बाहर आया. उसने मुझे आवाज देकर बुलाया. मैं बलराम के घर में अंदर गई तो उसने मुझसे कहा कि मेरे लिए दुकान से गुटखा ला दो. ऐसा कहकर बलराम मुझे अपने घर में अंदर ले गया और जबरजस्ती मेरे साथ गंदा काम किया.
आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी
बच्ची ने युवती को बताया कि दुष्कर्म के बाद आरोपी बलराम ने यह भी धमकी दी कि अगर घर पर किसी को कुछ बताया तो जान से मार दूगां. उस वजह से मैं डर गई थी. इसके बाद जब मेरे नाना व मम्मी घर वापस आए तो मैंने पूरी बात बताई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बलराम मालवीय के खिलाफ धारा 376 (3), 342, 506 भादवि 3/4 पाक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
.
Tags: Harda news, MP crime, Mp news
FIRST PUBLISHED : November 20, 2023, 11:16 IST