MP Congress List: नवरात्रि के पहले दिन 15 अक्टूबर को कांग्रेस जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली सूची

भोपाल. कांग्रेस को श्राद्ध पक्ष खत्म होने और प्रत्याशियों को उनके नाम का ऐलान होने का इंतजार है. 14 अक्टूबर को सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या है. उसके अगले दिन 15 अक्टूबर को नवरात्रि शुरू हो रही है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची इसी दिन जारी करेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ये जानकारी दी.

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस श्राद्ध पक्ष खत्म होने के बाद 15 अक्टूबर तक प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेगी. शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में हुई सेंट्रल इलेक्शन कमेटी सीईसी की बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ये जानकारी दी. यानि काँग्रेस के प्रत्याशियों को प्रचार के लिये ठीक एक महीने का वक्त मिलेगा. बीजेपी चार अलग अलग लिस्ट निकाल चुकी है जिसमें 230 में से136 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है.

15 को आएगी लिस्ट
दिल्ली में दो दिन से चल रही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद कमल नाथ, ने कहा अभी साठ सीटों पर चर्चा हुई है. फिर से मीटिंग होगी. अभी स्क्रीनिंग कमेटी है. हम फिर से चर्चा करेंगे तभी लिस्ट फायनल करेंगे. हम श्राद्ध के बाद अपनी लिस्ट घोषित करेंगे. उस रफ्तार से चल रहे हैं ताकि 15 तारीख को लिस्ट अनाऊंस कर सकें. जितनी चर्चा हो उतना अच्छा है. कमलनाथ ने कहा टिकट तय करने के लिए फिर से बैठक होगी.जनता अब बीजेपी के झूठे वायदे से ऊब गयी है.

ये भी पढ़ें- MP BJP : बीजेपी में बढ़ सकता है असंतोष, मौजूदा 58 विधायकों और 8 मंत्रियों पर अटकी पांचवी सूची

पार्टी में पूर्ण समन्वय
मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा काफी चर्चा हुई है. अभी और चर्चा होगी. उन्होंने कहा पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय है. भाजपा में आपसी गुटबाजी है. आज भी आदिवासियो का पैसा खा लिया. लेकिन हम 5 गारंटी दे रहे हैं. 1 करोड़ स्कूली बच्चों को हम हर महीने 500 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक देंगे.

वॉर रूम में बैठक
विधानसभा चुनाव के टिकट तय करने के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस नेताओं की बैठक कांग्रेस वॉर रूम में आज भी हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, दिग्विजय सिंह, कमलेश्वर पटेल, सुरेश पचौरी, अजय सिंह राहुल, कांतिलाल भूरिया मौजूद थे.

MP Congress List: नवरात्रि के पहले दिन 15 अक्टूबर को कांग्रेस जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली सूची

जीत का दावा
बैठक से निकल कर कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है. मध्य प्रदेश में युवाओं, महिलाओं, दलितों, आदिवासियों व पिछड़े वर्गों को कुछ ही दिनों में न्याय मिलने वाला है. पिछले 18 वर्ष के भाजपाई अन्याय, अत्याचार, भ्रष्टाचारी कुशासन पर पूर्ण विराम लगेगा. इस बार जनता मध्य प्रदेश में पिछले दरवाज़े से अलोकतांत्रिक भाजपा सरकार नहीं बनने देगी. इस बार चुनाव में दग़ाबाज़ों को करारा जवाब मिलेगा.कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर है.

Tags: Kamal nath, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, Madhya Pradesh Congress

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *