MP Congress Candidate : गैरों पर करम अपनों पर सितम, कांग्रेस ने पैराशूट प्रत्याशियों को दी तरजीह

भोपाल. कांग्रेस की पहली सूची आने के बाद अब उसका मूल्यांकन हो रहा है. बीजेपी ने जहां अपनों पर भरोसा कर पुराने दिग्गजों को भी मैदान में उतार दिया. वहीं इसके विपरीत कांग्रेस ने दूसरे दल से आए लोगों को तरजीह दी है. पहली सूची में बाहर से आए करीब 10 प्रत्याशियों को जगह मिली है. 2020 के चुनाव में भी कांग्रेस ने यही फॉर्मूला अपनाया था.

कांग्रेस ने पैराशूट प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है. उसने ऐसे 10 प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. 2020 के चुनाव में कांग्रेस ने अपनाया यही फॉर्मूला अपनाया था और इस फार्मूले से कांग्रेस को जीत मिली थी. लेकिन इस बार इस वजह से कई सीट पर कलह की स्थिति बनती दिख रही है.

कोई बाहरी नहीं-सब हमारे अपने
कांग्रेस नेता ने कहा कोई बाहर का प्रत्याशी नहीं है. जो दूसरे दल से आए हैं उन्हे स्थानीय नेतृत्व ने शामिल कराया है. सभी सीट पर सर्वे के आधार पर टिकट दिए गए हैं. जहां तक नाराजगी का सवाल है तो ये स्वाभाविक विरोध है. समय रहते सबको मना लिया जाएगा,यह सूची परिवर्तन की सूची है.

दूसरे दलों से आए लोगों को टिकट

-कपिध्वज सिंह- गुढ़

-रश्मि पटेल – नागोद

– कटंगी से बोध सिंह भगत

– सुरखी से नीरज शर्मा

– दतिया से अवधेश नायक

– ग्वालियर ग्रामीण साहब सिंह गुर्जर

– मुंगावली से यादवेंद्र यादव

– कोलरास से बैजनाथ यादव

– अनुभा मुंजारे बालाघाट

Tags: Kamalnath, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, Madhya Pradesh Congress

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *