MP Chunav 2023: युवाओं को साधने में जुटी मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार, सीएम शिवराज ने शुरू किया ‘सीखो कमाओ योजना’

मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय पास आता जा रहा है। वैसे-वैसे राजनीतिक दल जनता को रिझाने के प्रयास में जुट गए हैं। इसी क्रम में बीजेपी सरकार युवाओं को अपने पक्ष में करने में जुट गई है। बता दें कि मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ‘सीखो कमाओ योजना’ की है। इसके लिए वह राजधानी भोपाल पहुंचे थे। बता दें कि सीएम द्वारा शुरू की गई इस योजना में अभी तक 8 लाख से ज्यादा युवाओं ने पंजीकरण करवाया है।

इस योजना के तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं को अनुबंध पत्र वितरित किया। बता दें कि ‘सीखो कमाओ योजना’ के तहत 12वीं, आईटीआई या उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले युवाओं को उद्योग उन्मुख प्रशिक्षण दिलाए जाने का काम किया जा रहा है। प्रदेश के युवा सरकार की मदद से  औद्यौगिक प्रतिष्ठान से ट्रेनिंग लेंगे। इस योजना के तहत युवाओं को काम सिखाने के बदले 8 से 10 हज़ार रुपए स्टाइपेंड के तौर पर भी दिये जाएंगे। काम सीखने के बाद प्रदेश के युवा खुद का स्वरोज़गार शुरू कर सकते हैं। साथ ही उद्योगों में परमानेंट जॉब भी मिल सकेगी।

किसे मिलेगा मौका

मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत 18 से 29 साल तक के राज्य के युवाओं को मौका दिया जाएगा। इस स्कीम के तहत चयनित युवाओं को ‘लर्न एंड अर्न’ की तर्ज पर ‘ऑन जॉब ट्रेनिंग’ की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस प्रशिक्षण यानी की ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को 8-10 हजार रुपए का स्टायपेंड सरकार की तरफ से दिया जाएगा। इस योजना में अभी तक 8 लाख से ज्यादा युवाओं का पंजीयन हो चुका है। 

युवाओं को लुभाने में जुटी बीजेपी सरकार

बता दें कि इस योजना के तहत पंजीकृत युवाओं के लिए 16 हजार 450 प्रतिष्ठानों ने करीब 68 हजार 984 पदों पर वैकेंसी निकाली है। मध्यप्रदेश में चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है। ऐसे में प्रदेश की बीजेपी सरकार युवाओं को साधने के लिए एक के बाद एक योजनाएं ला रही है। क्योंकि इस बार के चुनाव में रोजगार एक अहम मुद्दा बनकर उभरा है। ऐसे में सीएम शिवराज चुनाव से पहले ही युवाओं को साधने में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज की यह योजना राज्य के युवाओं के रोजगार के लिए नए अवसर लेकर आएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *