MP Chunav 2023: एमपी में AAP ने खोले अपने पत्ते, 10 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा, जानें कौन कहां से बना प्रत्याशी

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के बाद आम आदमी पार्टी ने भी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। आम ने पहली लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नाम हैं। राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। आप ने राज्य की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। आम आदमी पार्टी ने पहली लिस्ट में ग्वालियर-चंबल, भोपाल और विंध्य क्षेत्र को फोकस किया है। बता दें कि इन तीनों ही इलाकों में अरविंद केजरीवाल भगवंत मान के साथ जनसभा की कर चुके हैं।

आम आदमी पार्टी से पहले बीजेपी ने भी विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। बीजेपी ने अपनी लिस्ट में उन सीटों पर फोकस किया था जहां 2018 में उसे हार का सामना करना पड़ा था। आप ने 230 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद बीजेपी के सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि आप का जो हाल गुजरात में हुआ है वही हाल होगा।

a9aecafd-1e16-47e5-ba0e-e77c3a373652.

किन-किन सीटों के लिए उतारा उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में सेवढ़ा विधानसभा सीट से संजय दुबे, गोविंदपुरा सीट से सज्जन सिंह परमार, हुजूर से डॉ. रवि कांत द्विवेदी, दिमनी सीट से सुरेंद्र सिंह तोमर, मुरैना से रमेश उपाध्याय, पेटलावद से कोमल दामोर, सिरमौर विधानसभा सीट से सरिता पाण्डेय, सिरौंज से आईएस मौर्य, चुरहट से अनेंद्र गोविंद मिश्रा और महाराजपुर से राम जी पटेल को टिकट दिया है।
इसे भी पढ़ें-
Chhattisgarh Chunav 2023: विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

अभी किसके पास हैं ये सीटें
आप ने जिन सीटों के लिए उम्मीदवार की घोषणा की है। उनमें से पांच सीटों पर बीजेपी और पांच सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। मध्यप्रदेश के अलावा आप ने छत्तीतसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा की है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने एमपी और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए10 गारंटियों की घोषणा की है। जिसमें मुफ्त बिजली समेत कई मुद्दे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *