भोपाल. मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट का पहला विस्तार होने जा रहा है. मुख्यमंत्री मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा की शपथ के दो हफ्ते बाद सोमवार को नए मंत्री शपथ लेंगे. सांसद से बने विधायकों को भी कैबिनेट में जगह देने की चर्चा है. प्रह्लाद पटेल, राकेश सिंह और राव उदय प्रताप सिंह सांसद से विधायक बने हैं. मोहन यादव के कैबिनेट में इन तीनों को भी जगह दी जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, मंत्रिमंडल विस्तार में कुल 28 के सिर ताज सजेगा. इनमें से 18 कैबिनेट मंत्री बनाए जाएंगे, चार राज्य मंत्री और छह राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शपथ लेंगे. इसके साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्रियों के लिए सरकारी वाहन तैयार कर दिए हैं. वहीं दूसरी तरफ मंत्री बनने जा रहे विधायकों के समर्थकों में खुशी की लहर है. मंत्रियों के बंगलों पर जश्न की तैयारियां की जा रही हैं.
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि विकास के मॉडल का मंत्रिमंडल बनने जा रहा है. जो कि नौजवान मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास के आयाम छूने वाला है. ये मंत्रिमंडल पुराने एक्सपीरियंस और नए जोश का संतुलन होगा. वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अटल जी की जयंती पर नई सरकार आकार ले रही है. मंत्रिमंडल में अनुभव की भट्टी में पके वरिष्ठ राजनेता और युवा जोश शामिल हैं. उन्होंने कहा कि नई सरकार प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

कैबिनेट मंत्रियों समेत सभी 28 मंत्रियों की सूची
कैबिनेट मंत्री
1-प्रदुम्न सिंह तोमर
2-तुलसी सिलावट
3-एदल सिंह कसाना
4-नारायण सिंह कुशवाहा
5-विजय शाह
6-राकेश सिंह
7-प्रह्लाद पटेल
8-कैलाश विजयवर्गीय
9-करण सिंह वर्मा
10-संपतिया उईके
11-उदय प्रताप सिंह
12-निर्मला भूरिया
13-विश्वास सारंग
14-गोविंद सिंह राजपूत
15-इंदर सिंह परमार
16-नागर सिंह चौहान
17-चैतन्य कश्यप
18-राकेश शुक्ला
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
19-कृष्णा गौर
20-धर्मेंद्र लोधी
21-दिलीप जायसवाल
22-गौतम टेटवाल
23- लेखन पटेल
24- नारायण पवार
राज्यमंत्री
25-राधा सिंह
26-प्रतिमा बागरी
27-दिलीप अहिरवार
28-नरेन्द्र शिवाजी पटेल
.
Tags: Bhopal news, MP BJP, MP politics
FIRST PUBLISHED : December 25, 2023, 15:12 IST