MP Board Result: मोटर मैकेनिक की बेटी ने पूरे एमपी में पाया 5वां स्थान, 10वीं आए 98 फीसदी नंबर

अर्पित बड़कुल/दमोह: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने गुरुवार को दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. इसमें दमोह जिले के तेंदूखेड़ा के रामादेही गांव की छात्रा कुमारी कृतिका घोसी ने मप्र मेरिट सूची में 98% अंक अर्जित करके पांचवां स्थान प्राप्त किया. परीक्षा में पास होने की खुशी तो सबको होती है, लेकिन अगर प्रदेश में पांचवा स्थान आ जाए तो खुशी दोगुनी हो जाती है.

कुछ ऐसा ही कुमारी कृतिका घोसी के साथ हुआ. जैसे ही उन्होंने मोबाइल फोन पर अपना रोल नंबर डालकर परीक्षा परिणाम देखा तो खुशी से फूले नहीं समाई. परिवार के लोग भी खुशी से झूम उठे. इस बीच कृतिका के पिता सुदामा घोसी ने अपनी बेटी को मिठाई खिलाकर उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं, लेकिन इस दौरान उनकी आंखें नम हो गईं. उन्होंने कहा कि आज वह खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. उनकी बेटी ने आज उनका सिर फख्र से ऊंचा कर दिया है.

आपको बता दें कि आमतौर पर ग्रामीण इलाकों में आज भी कम उम्र में ही बेटियों की शादी विवाह कर उनके हाथ पीले कर दिए जाते हैं. लेकिन सुदामा घोषी ने ऐसा नहीं किया, बल्कि दिन रात कड़ी मेहनत करके उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

सुदामा घोषी की तेंदूखेड़ा के तारादेही तिराहे पर मोटर वाइंडिंग की दुकान है, जिससे घर परिवार चलता है. इसके साथ ही इसी की कमाई से बेटी को पढ़ाया भी. कुमारी कृतिका घोसी की इस सफलता के पीछे उनके पिता की कड़ी मेहनत है. एक मोटर वाइंडिंग करने वाले की बेटी एक छोटे से गांव रामादेही से निकलकर तेंदूखेड़ा पहुंची, जहां शिक्षा अर्जित की और 10वीं कक्षा में 98% अंक प्राप्त कर प्रदेश में अपना ही नहीं अपने पिता और दमोह जिले का भी मान बढ़ाया है.

कुमारी कृतिका घोसी ने तेंदूखेड़ा के ज्ञानदीप विद्या विहार हायर सेकंडरी विद्यालय में कक्षा 10 की पढ़ाई की, जिन्होंने मप्र मेरिट सूची में पांचवां स्थान प्राप्त किया है.

Tags: Damoh News, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *