MP BJP Candidate List : सिंधिया के साथियों पर बीजेपी ने फिर जताया भरोसा, अंदरूनी विरोध दरकिनार

भोपाल. बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 57 प्रत्याशियों की जो सूची जारी की है उसमें वो मंत्री भी शामिल हैं जो कांग्रेस से दल बदल कर सिंधिया के साथ बीजेपी में आए थे. लगातार अंदरूनी विरोध, अंतर्रकलह और विरोध को देखते हुए कयास लगाए जा रहे थे कि इनके नाम लिस्ट में होंगे या नहीं.

बीजेपी की चौथी लिस्ट में सात मंत्री ऐसे हैं जो 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कमल नाथ की सरकार गिराकर दलबदल कर में काँग्रेस छोड़ बीजेपी के साथ हो गए थे. उसके बाद हुए उपचुनाव में ये जीत गए थे और उन्हें शिवराज सरकार में मंत्री पद भी मिल गया था. बीजेपी ने एक बार फिर उन पर विश्वास जताया है.

सिंधिया के साथी
1- प्रद्युम्न सिंह तोमर- ग्वालियर
2- गोविंद सिंह राजपूत- सुरखी
3- प्रभुराम चौधरी – सांची
4-राज्यवर्धन सिंह दत्तीगाँव- बदनावर
5-तुलसीराम सिलावट-सांवेर
6-हरदीप सिंह डंग- सुवासरा
7 -बिसाहुलाल सिंह-अनूपपुर

ये भी पढ़ें- BJP Candidate List : मुख्यमंत्री शिवराज और उनके 24 मंत्रियों को फिर मिला टिकट, 10 अभी इंतजार में 

अब तक 136
अब तक बीजेपी ने जिन उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं उनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके मंत्री मंडल के 24 सदस्य शामिल हैं. सबको मिलाकर बीजेपी अभी तक चार सूची जारी कर चुकी है. प्रत्याशियों के नाम के ऐलान का श्रीगणेश उसने गणेशोत्सव के दौरान शुरू किया था. पहली और दूसरी सूची में उसने 39-39 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए. तीसरी सूची में एक मात्र नाम था और आज आयी चौथी सूची में सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित 57 लोगों को जगह मिल गयी.

MP BJP Candidate List : सिंधिया के साथियों पर बीजेपी ने फिर जताया भरोसा, अंदरूनी विरोध दरकिनार

बीजेपी के धुरंधर-भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट में प्रद्युमन लोधी को मलहरा, बृजेंद्र प्रताप सिंह को मलहरा, शैलेंद्र जैन को सागर, राहुल सिंह लोधी को खरगापुर, गोपाल भार्गव को रेहली और नरोत्तम मिश्रा को दतिया विधानसभा सीट से उतारा है. इसी तरह नरयावली से प्रदीप लारिया, सुरखी से गोविंद सिंह, ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाह, ग्वालियर से प्रद्युम्न सिंह तोमर को टिकट मिला है. इसके अलावा अटेर से डॉ. अरविंद भदौरिया, खुरई से भूपेंद्र सिंह समेत चौथी लिस्ट में कुल 57 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है.

Tags: BJP Candidate, Bjp candidates list, Bjp madhya pradesh, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *