MP Assembly Election: अब महिलाएं करेंगी वोटिंग के लिए जागरूक, नारी शक्ति ने मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए शपथ ली

अर्पित बड़कुल/ दमोह. MP में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सभी जिलों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. इस मतदाता सूची में 7 जिले ऐसे हैं, जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं के मुकाबले ज्यादा है. दमोह जिले के ग्रामीण इलाकों में पिछले चुनाव की वोटिंग का प्रतिशत काफी कम रहा, जिसकी भरपाई का जिम्मा जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने उठाया है. अब जिले के गली मोहल्ले सहित गांव गांव में घर-घर जाकर महिलाओं को वोटिंग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

नोडल अधिकारी द्वारा निर्देशित किया जा रहा है कि हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि मतदान के दिन सभी कामकाज छोड़कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए पोलिंग बूथों पर जाकर मतदान करें. हमें मतदान के दिन तक संगठित होकर लोगों को इसके लिए जागरूक करना होगा. तभी शत-प्रतिशत मतदान होगा तभी हमारी मेहनत सफल हो सकेगी.

आजीविका मिशन की महिलाओं ने ली शपथ
पिछले मतदान के दौरान शहरीय क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में लोगों को मतदान करने का प्रतिशत काफी कम रहा. क्षेत्रों में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए आजीविका मिशन की कार्यकर्ताओं ने शपथ ली. ये महिलाएं गांव के गली मोहल्लों में घूमकर सीधे महिलाओं से रूबरू होंगी और उन्हें अपने मत की ताकत बतलाएंगी. इससे उनमें जागरूकता फैलाने का कार्य तेजी से होगा. साथ ही कम मतदान वाले क्षेत्रों में नियमित गतिविधियां संचालित होंगी. ऐसे में महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ना ना सिर्फ सुकूनभरा है, बल्कि इससे लोगों को उनके मत की ताकत पता चलेगी.

Tags: Assembly election, Damoh News, Election, Latest hindi news, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *