पटना. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बिहार के अपने समकक्ष नीतीश कुमार पर इशारों-इशारों में निशाना साधा. नीतीश पर ‘अवसरपरस्ती’ में शामिल होने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को दावा किया कि उनके नेतृत्व ने पूर्वी राज्य को निराश किया है. मुख्यमंत्री बनने के बाद बिहार के अपने पहले एकदिवसीय दौरे पर आए यादव ने बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘बिहार के लोगों को जीवन के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए जाना जाता है. उनके प्रयासों ने देश के सभी हिस्सों के विकास में भूमिका निभाई है, लेकिन यह राज्य खुद को अन्य प्रांतों के विपरीत ‘बीमारू टैग’ से छुटकारा दिलाने में असमर्थ है.’
उन्होंने कहा, ‘इसके लिए यहां के लोगों को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए, बल्कि इसके लिए नेतृत्व जिम्मेदार है जो क्षमता की कमी और अवसरपरस्ती के लिए जाना जाता है.’
कुमार ने बिहार में भाजपा के साथ गठबंधन में लंबे समय तक सरकार चलाई है लेकिन करीब दो साल पहले उनकी पार्टी जेडीयू ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया था और वह आरजेडी एवं कांग्रेस समेत अन्य दलों के महागठबंधन में शामिल हो गई थी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ‘अन्य दलों में वंशवाद शासन’ को लेकर भी कटाक्ष किया. उनकी इस टिप्पणी को बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी के संदर्भ में देखा जा रहा है जिसके प्रमुख लालू प्रसाद हैं.
यादव वोटबैंक में सेंध लगाने की कोशिश
बीजेपी को उम्मीद है कि मोहन यादव के मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने से उसे आरजेडी के (यादव) वोटबैंक में सेंध लगाने में मदद मिलेगी. बिहार में नीतीश कुमार सरकार द्वारा कराए गए जाति सर्वेक्षण के अनुसार, राज्य की कुल आबादी में यादव समुदाय की संख्या लगभग 14 प्रतिशत है. इसी के मद्देनजर यादव समुदाय से आने वाले बीजेपी के नेता- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव, पूर्व राज्य मंत्री नंद किशोर यादव और एमएलसी नवल कुशोर यादव मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए पार्टी कार्यालय में मौजूद थे.
बीजेपी ने मोहन यादव के स्वागत में पटना शहर में पोस्टर और बैनर लगाए हैं, जिनमें उनकी तस्वीर बिहार में यादव समुदाय से आने वाले पार्टी के अन्य नेताओं के साथ प्रमुखता से प्रदर्शित की गई है.
.
Tags: Bihar News, Mohan Yadav, Nitish kumar, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 23:59 IST