MP : सियासी दंगल में उतरेंगी अंतर्राष्ट्रीय पहलवान रानी राणा, शुक्रवार को बीजेपी में होंगी शामिल

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर की इंटरनेशनल रेसलर और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर रानी राणा अब सियासत के अखाड़े में उतरने जा रही हैं. शुक्रवार को वो बीजेपी में शामिल होने जा रही है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में रानी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेंगी. रानी ने कहा भाजपा के साथ जुड़कर देश समाज सेवा करना ही उनका मकसद रहेगा उसके बाद पार्टी आगे आदेश करेंगी मैं उसका पालन करेंगी.

रानी राणा मध्य प्रदेश सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर हैं. वो मध्य प्रदेश में यूनिवर्सिटी चैंपियन रहने के साथ ही मध्य प्रदेश राजस्थान केसरी खिताब जीत चुकी हैं. इसके अलावा रानी इंटरनेशनल रेसलिंग में भाग ले चुकी हैं.

भाजपा के साथ जुड़ेगी इंटरनेशनल रेसलर रानी राणा
ग्वालियर जिले के जाखड़ गांव की रहने वाली रानी राना अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पहलवान हैं.  साधारण किसान परिवार में जन्मी रानी राणा ने अपनी काबिलियत के दम पर मध्य प्रदेश में कई साल तक यूनिवर्सिटी चैंपियन का खिताब तक अपने पास रखा. पहलवानी के अखाड़े से निकल कर रानी राणा अब सियासत की अखाड़े में उतरने जा रही हैं. वो अपनी सियासी पारी का आगाज भारतीय जनता पार्टी के साथ करेंगी.

तोमर दिलाएंगे सदस्यता
शुक्रवार को जलालपुर गांव में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में रानी राणा भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेंगी. रानी के मुताबिक वो भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा, विकास के काम, शिवराज और प्रधानमंत्री मोदी जी से प्रभावित होकर BJP में शामिल हो रही हैं.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर हैं रानी 
रानी राणा ग्वालियर जिले के जखारा गांव की रहने वाली हैं. वह बचपन से ही पहलवानी करती रही हैं. रानी राणा कॉलेज के दिनों में मध्य प्रदेश की यूनिवर्सिटी चैंपियन रही हैं. इसके साथ ही मध्य प्रदेश राजस्थान महिला केसरी प्रतियोगिता में दो बार खिताब जीता है. इसके अलावा भी कुश्ती प्रतियोगिता में नेशनल मेडल हासिल किए हैं. रानी की उपलब्धि को देखते हुए ग्वालियर जिला प्रशासन ने उन्हें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का ब्रांड एंबेसडर बनाया है.

MP : सियासी दंगल में उतरेंगी अंतर्राष्ट्रीय पहलवान रानी राणा, शुक्रवार को बीजेपी में होंगी शामिल

पति पर दहेज प्रताड़ना का आरोप
रानी राणा ने 2 महीने पहले तब भी चर्चा में आयी थीं जब उन्होंने अपने पति और ससुरालियों के खिलाफ  दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था. रानी राणा को उसके पति, सास और ससुर ने दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया था. घर से बेदखल होने के बाद रानी ने मुरार थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने पति प्रिंस राणा और सास ससुर के खिलाफ मारपीट, दहेज और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर किया था.

Tags: Gwalior news, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *