(पंकज कुमार प्रजापति) सागर. सागर के बीना से दर्दनाक खबर है. यहां के आगसौद थाना इलाके के देहरी गांव में तीन बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं. पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने लोगों के बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया. पुलिस आगे की जांच कर रही है. बच्चों की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुला हाल है.
पुलिस ने बताया कि आगासौद थाने को 23 नवंबर को सूचना मिली कि तीन देहरी गांव में तीन बच्चों के शव गड्ढे में तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं. सूचना मिलते डायल 100 की टीम और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने गड्ढे से तीनों के शव जब्त किए. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मृत बच्चों के नाम 6 वर्षीय दीपक, 8 वर्षीय संजय पिता राजेश आदिवासी और 8 वर्षीय मानवी हैं. दीपक और संजय सगे भाई थे. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद शवों को बिना सिविल अस्पताल भेज दिया.
इधर, बच्चों के शव पानी में देखे जाने की खबर जैसे ही गांव में फैली, वैसे ही सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. जिसने भी नजारा देखा उसकी आंखों में आंसू आ गए. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया. लोग राजेश आदिवासी के घर इकट्ठा होना शुरू हो गए.
.
Tags: Mp news, Sagar news
FIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 08:29 IST