भोपाल. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने 24 सितंबर को भोपाल में कहा कि बीजेपी को शर्म आ रही है. शिवराज सिंह चौहान महज कहने को बीजेपी का मुख्यमंत्री का चेहरा हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह भोपाल आएंगे और अपनी पार्टी के पक्ष में बोलेंगे. लेकिन, अगर वे यह नहीं बताते की किस व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाना है तो यह दुविधा की बात होगी. उन्होंने कहा कि यह खुली किताब की तरह है, सब जानते हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कितना कर्ज लिया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आती है तो हम भ्रष्टाचार की सभी योजनाएं बंद कर देंगे. संबल योजना में भी भ्रष्टाचार था इसलिए बंद कर दी थी.
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी बड़े-बड़े ठेके देने और कमीशन लेने के लिए कर्ज लेती है. सीएम शिवराज के जीत के दावे पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सवाल किया कि क्या कभी शिवराज सिंह चौहान की बात सच निकलती है. मैं तो कहता हूं वे और बोलें. प्रदेश की जनता पर मुझे पूरा विश्वास है. कांग्रेस के खिलाफ लगे पाकिस्तान प्रेम के पोस्टर को लेकर कमलनाथ ने कहा कि मेरे ऊपर 40-45 साल में तो किसी ने अंगुली नहीं उठाई. बीजेपी ध्यान भटकाती है. अगर इनको पाकिस्तान नहीं मिलता तो, खालिस्तान मिल जाता, ये भी नहीं मिलता तो अफगानिस्तान मिल जाता. बीजेपी असलियत में जनता का ध्यान मोड़ना चाहती है. मेरे नाम से इनके पेट में दर्द क्यों होता है, पता नहीं.
4 हजार लोगों ने विधानसभा चुनाव में टिकट मांगी है
उम्मीदवारों की सूची पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि सूची आती रहेंगी. हमें जिन्हें इशारा करना होगा, कर देंगे. कल दिल्ली में मीटिंग है. कई जानकारियां मिल जाएंगी. उन्होंने कहा कि हम भी सर्वे करवाते हैं. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा अगर हमारी सरकार बनी तो भ्रष्टाचार वाली योजनाएं बंद कर देंगे. हमने पहले भी इस तरह की योजनाएं बंद की हैं. सम्बल योजना में भ्रष्टाचार था. इसलिए उसे बंद किया. जबकि, बिजली की योजना बंद नहीं की. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए 4 हजार लोगों ने दावेदारी की है. इनमें से कोई ये नहीं कहता कि मैं हारने वाला हूं. सब कहते है मैं जीतूंगा.
.
Tags: Kamal nath, Shivraj singh chouhan
FIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 13:45 IST