MP: शीतलहर से नहीं मिलेगी राहत, और बिगड़ेगा मौसम, 28 जिलों में बारिश की संभावना

भोपाल. मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आने वाले कुछ दिनों तक कई जिलों में हल्की बारिश होगी. मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से शीतलहर चलने की संभावना है. प्रदेश के 35 से ज्यादा जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाएगा. रात और दिन के तापमान का अंतर लगातार कम होता जाएगा. रात के तापमान में अचानक से गिरावट की संभवना है. प्रदेश के खरगोन, खंडवा, झाबुआ, इंदौर, धार, बुरहानपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, उज्जैन, अशोकनगर, दतिया, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर. विदिशा, सीहोर, राजगढ़, रायसेन, भोपाल, नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल में ठंडी हवाएं चलेंगी और हल्की बारिश होने के आसार हैं.

मौसम विभाग ने बताया कि दतिया में पारा 4.8 डिग्री, ग्वालियर में 5.5 डिग्री, रीवा में 8.4 डिग्री और गुना में 8.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. रतलाम, शाजापुर, खजुराहो, सागर, दमोह, सतना, उमरिया और रायसेन में पारा 20 डिग्री से कम रहा. राजधानी में दिन का तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस का अंतर देखा गया. ग्वालियर चंबल अंचल में 11 जनवरी को सुबह से मध्यम कोहरा छा गया.

इसे भी पढ़ें:- अयोध्या तक बालों से खींचकर रथ ले जा रहे दमोह के खली, 501 KM की करेंगे यात्रा, देखें Video

हिमाचल और कश्मीर की हवाओें ने यहां शीतलहर चलने का संकेत दिया है. बुंदेलखंड के कई इलाकों घना कोहरा छाया रहने के आसार हैं. यहां सुबह-सुबह सड़क पर विजिबिलिटी 15 मीटर हो गई थी. लोगों ने ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया. टीकमगढ़ में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. सुबह से घना कोहरा छाया हुआ था. यहां विजिबिलिटी इतनी कम थी कि बिल्कुल पास का देखना भी मुश्किल था.

कई जिलों में ठंडी हवाओं का असर
कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी का असर प्रदेश के मंदसौर, शाजापुर, गुना में भी साफ देखने को मिल रहा है. लगातार सर्द हवाओं के कारण मंदौर में रात का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है. यहं सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है. इस वजह से विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम रह गई है. लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक और तीखी सर्द हवाएं चलने की संभावना है. कोहरे के साथ-साथ यहां बारिश भी हो सकती है.

Tags: Bhopal news, Mp news, MP weather, MP Weather Alert, MP weather forecast

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *