खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन में 19 नवंबर को उस वक्त शोक की लहर दौड़ गई, जब सैनिक गजेंद्र सिंह कतरोलिया का तिरंगे में लिपटा शव यहां पहुंचा. सेना के जवान उनके शव को महू से सड़क मार्ग से लेकर साकेत स्थित घर पहुंचे. उनका शव देखते ही पत्नी और बच्चे बिलख उठे. यहां सभी ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनकी अंतिम यात्रा में पूरा शहर उमड़ पड़ा. हर शख्स की आंख में आंसू थे. लोग उनके और भारत माता के नाम के नारे लगा रहे थे. उनकी अंतिम यात्रा उनके घर से कुंदा नदी तट स्थित मुक्ति धाम पहुंची. यहां सैनिकों की टुकड़ी ने सलामी दी. इसके बाद 9 साल के बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी. खरगोन के लाल गजेंद्र नागालैंड में पदस्थ थे. वे ड्यूटी पर लौट रहे थे. उन्हें 15 नवंबर को बिहार के मकामा में हार्ट अटैक आ गया था.
जानकारी के मुताबिक, मकामा में उनका शव उतार लिया गया था. उसके बाद महत्वपूर्ण औपचारिकताएं पूरी की गईं. इसमें तीन दिनों का समय लगा. मकामा से फिर उनके शव को हेलीकॉप्टर से महू लाया गया. महू से सैनिक उनके शव को लेकर खरगोन में उनके घर साकेत नगर लाए. 40 वर्षीय जवान गजेंद्र के शव के आने की खबर लगते ही एएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल, एसडीएम भास्कर गाचले ने जिला प्रशासन की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी. पति का शव देख शहीद की पत्नी बार-बार उससे लिपटकर बिलखती रही. उनका 9 वर्षीय बेटा नवीन और 11 वर्षीय बेटी सोनाक्षी भी पिता के शव के पास बैठकर विलाप करने लगे.
सैन्य टुकड़ी ने दी सलामी
इस दौरान बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और नागरिक भी वहां पहुंचे. सभी ने उन्हें पुष्प से श्रद्धांजलि दी. महू से पहुंची सैन्य टुकड़ी ने भी उन्हें सलामी दी. इसके बाद साकेत नगर से मुक्ति धाम तक सुसज्जित वाहन में शहीद सैनिक गजेंद्र सिंह की अंतिम यात्रा निकाली गई. यहां लोगों ने गजेंद्र सिंह अमर रहे के नारे लगाए. पूरा शहर शोक की लहर में डूबा रहा. शहीद को श्रद्धांजलि देने स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मुक्ति धाम पहुंचे. मुक्ति धाम ‘भारत माता की जय और जब तक सूरज चांद रहेगा गजेंद्र सिंह तेरा नाम रहेगा’ से गूंज उठा. मुक्तिधाम पर शहीद के बेटे नवीन द्वारा अपने पिता को मुखाग्नि देकर पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. बता दें, शहीद सैनिक गजेंद्र सिंह वर्ष 2004 से सेना में सेवाएं दे रहे थे. अब तक उनकी 19 वर्ष की सेवा सेना में हो चुकी थी.
.
Tags: Mp news
FIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 16:51 IST