MP: लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले IAS-IPS इधर से उधर

प्रशांत कटारे, भोपाल. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से ठीक पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने 15 मार्च को कई आईएएस-आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया. उज्जैन संभाग के कमिश्नर डॉ. संजय गोयल को तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार संभाग में सचिव बनाया गया है. इंदौर के श्रम आयुक्त संजय गुप्ता को उज्जैन संभाग का कमिश्नर बनाया है. रीवा संभाग के अपर आयुक्त छोटे सिंह को अपर आयुक्त (राजस्व), ग्वालियर संभाग बनाया गया है. अपर आयुक्त (राजस्व) ग्वालियर संभाग सपना निगम को सचिव, राजस्व मंडल, ग्वालियर बनाया गया है.

SAS Transfer Order 14.3.24 by Ramendra Jha on Scribd

उप सचिव राजीव रंजन मीना को सह आयुक्त-सह संचालक, संस्थागत वित्त बनाया गया है. उप सचिव ऋषि गर्ग को उप सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्दोग विभाग बनाया गया है. स्वप्निल जी. वानखेड़े को अपर कलेक्टर, सतना बनाया गया है. उप सचिव, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग एवं उप सचिव लोक स्वास्थ्य-चिकित्सा शिक्षा विभाग (अतिरिक्त प्रभार) संजना जैन को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, सतना बनाया गया है. मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, झाबुआ रेखा राठौर को अपर कलेक्टर, खरगौन बनाया गया है. स्वतंत्र कुमार सिंह आयुक्त वाणिज्यिक कर, इंदौर के साथ-साथ श्रम आयुक्त इंदौर का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.

Order IAS Mar 14, 2024 2-34 AM (1) by Ramendra Jha on Scribd

श्रीमन शुक्ल प्रबंध संचालक, कृषि विपणन बोर्ड-सह-आयुक्त के साथ-साथ योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग एवं सदस्य सचिव राज्य योजना आयोग का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. विवेक कुमार पोरवाल को लोक स्‍वास्‍थ्‍य और चिकित्‍सा शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव तथा स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं आयुक्‍त बनाया गया है. हर्षिता सिंह को हटाकर श‍िवम वर्मा को इंदौर नगर निगम आयुक्‍त बनाया है. नवनीत कोठारी को सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्योग विभाग का सचिव बनाया गया है. फ्रैंक नोबेल को हटाकर हरेंद्र नारायण को भोपाल नगर निगम आयुक्त बनाया गया है. संदीप सोनी को दोबारा महाकाल मंदिर प्रशासक बनाया गया है.

IAS Transfer Order by Ramendra Jha on Scribd

पी. नरहरि को लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग का सचिव बनाया गया है. धनंजय सिंह भदौरिया को प्रबंध संचालक कृषि विपणन बोर्ड सह आयुक्‍त मंडी बोर्ड बनाया गया है. बाबूसिंह जागोद को शहडोल संभाग का कमिश्‍नर बनाया गया है. मालसिंह भयड़ि‍या को प्रबंध संचालक मध्‍य प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड बनाया गया है. शिल्‍पा गुप्‍ता को आयुक्‍त लोक शिक्षण बनाया गया है. वंदना वैद्य को आदिवासी विकास विभाग की अपर आयुक्‍त बनाया गया है.

आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के भी ट्रांसफर
आईएएस अधिकारियों के अलावा सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के भी ट्रांसफर किए. नवनीत भसीन उज्जैन डीआईजी बनाए गए. निमिष अग्रवाल, डीआईजी, इंदौर ग्रामीण बनाए गए. सिद्धार्थ चौधरी का एक महीने में दूसरी बार तबादला कर दिया गया. उन्हें बैतूल से छिंदवाड़ा भेजा गया था. अब छिंदवाड़ा से जबलपुर भेजे गए और 6वीं बटालियन में कमांडेंट बनाया गया. अरविंद तिवारी, इंदौर में डीसीपी ट्रैफिक होंगे. हितेश चौधरी को पीएचक्यू से 7 वीं बटालियन, कमांडेट, भोपाल भेजा गया. शिवपुरी, डिंडौरी, सिंगरौली, खंडवा, अशोकनगर, निवाड़ी, दमोह, राजगढ़, श्योपुर, छतरपुर, खरगोन सहित 11 जिलों के एसपी बदले गए.

Tags: Bhopal news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *