MP: मोहन कैबिनेट में इन महिला विधायकों को मिल सकता है मौका, जानें वजह

(प्रशान्त कटारे), भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ नई दिल्ली में मंत्रिमंडल पर चर्चा की. इस मंथन के बाद माना जा रहा है कि कैबिनेट में शामिल होने वाले नामों पर मुहर लग चुकी है. सूत्रों की मानें तो इस बार कैबिनेट में आधी आबादी का खासा दबदबा दिखाई देगा. मिशन 2024 को लेकर बीजेपी का फोकस भी महिला वोटर पर भी है. उन्हें अपने साथ बनाए रखने के लिए मंत्रिमंडल में महिला मंत्रियों संख्या ज्यादा रखी जा सकती है. दूसरी तरफ, बीजेपी आलाकमान एक ही चेहरे में युवा, जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण भी साधने की गुंजाइश तलाश रहा है.

बीजेपी जिन महिलाओं को मंत्री बना सकती है उनमें सांसदी छोड़ सीधी से विधायक बनी रीति पाठक, गोविंदपुरा से दूसरी बार विधायक बनी और सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली कृष्णा गौर, इंदौर चार से विधायक और पूर्व मेयर मालिनी गौड़, धार से चौथी बार विधायक नीना विक्रम वर्मा, देवास से तीसरी बार विधायक गायत्री राजे पवार, महू से विधायक और पिछली सरकार में संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर, बुरहानपुर से विधायक और 2018 में चुनाव हारीं अर्चना चिटनिस, पेटलावद से दूसरी बार विधायक और आदिवासी चेहरा निर्मला भूरिया, रैगांव से पहली बार विधायक और एससी वर्ग का चेहरा प्रतिमा बागरी, चाचौड़ा से पहली बार विधायक और एसटी वर्ग का चेहरा प्रियंका मीणा शामिल हैं.

बीजेपी को मिल रहा महिलाओं का साथ
बता दें, 2023 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 28 महिलाओं को टिकट दिया था. इनमें से 21 कैंडिडेट जीत कर आई हैं. जबकि, 7 महिला उम्मीदवारों को शिकस्त झेलनी पड़ी. वहीं, लोकसभा चुनाव में बीजेपी से दो महिला सांसद चुनकर आई थीं. यह साबित करता है कि बीजेपी को महिलाओं का वोट लगातार मिलता रहा है. बीजेपी इस बड़े वोट बैंक को पार्टी के साथ मिलाकर रखना चाहती है. इधर, कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने बीजेपी के मिशन 2024 की प्लानिंग पर सवाल दागा है. उन्होंने कहा है कि मंत्रिमंडल में महिला विधायकों को अधिक मौका देकर क्या बीजेपी उदाहरण पेश करेगी? हालांकि, यह उनका अंदरूनी मामला है. वे चाहें तो पूरा मंत्रिमंडल ही महिलाओं का बना दें.

Tags: Bhopal news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *