MP में PM मोदी ने भरी चुनावी हुंकार, कांग्रेस पर खूब किया वार, पढ़ें 10 बातें

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित जंबूरी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीजेपी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम मोदी सुबह सबसे पहले भोपाल पहुंचे और वहां से रोड शो करते हुए जंबूरी मैदान पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी खुली जीप में सवार होकर कार्यक्रम स्थल के मंच पर पहुंचे. पीएम के साथ जीप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे. डेढ़ महीने में पीएम मोदी का यह तीसरा मध्य प्रदेश का दौरान था. पार्टी ने दावा किया था कि इस महाकुंभ में करीब 10 लाख पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अगर फिर कांग्रेस को एमपी में मौका मिलता है तो वह इसे बीमारू राज्य बना देगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को जंग लोहा बताया. पढ़िए पीएम मोदी के भाषण की 10 प्रमुख बातें…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस और उसका घमंडिया गठबंधन हमारी विरासत और सनातन को समाप्त करना चाहता है. ऐसे दलों से मध्य प्रदेश को बहुत सावधान रहना होगा. कांग्रेस पहले बर्बाद हुई, अब दिवालिया हुई और अब कांग्रेस ने अपना ठेका दूसरों को दे दिया है. कांग्रेस का ठेका अब कुछ अर्बन नक्सलियों के पास है. कांग्रेस जमीन पर भी खोखली हो रही है.

विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस आज भी उसी पुराने ढर्रे और पुरानी मानसिकता पर चल रही है. चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए इनके नेताओं के लिए गरीब का जीवन माएने नहीं रखता है, कांग्रेस के लिए गरीब किसान का खेत फोटो सेशन का मैदान है. इन्होंने अतीत में भी यही काम किया और आज भी यह कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मध्य प्रदेश में आने वाले चुनाव बहुत अहम हैं. इतने महत्वपूर्ण समय में हजारों करोड़ रुपए का घोटाला और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस को जरा भी मौका मिल गया तो मध्य प्रदेश को बहुत बड़ा नुकसान होगा.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मध्य प्रदेश में कांग्रेस के शासन की पहचान थी कुनीति, कुशासन और करोड़ों का भष्टाचार। आजादी के बाद मध्य प्रदेश में लंबे समय तक कांग्रेस का शासन रहा लेकिन कांग्रेस ने साधन-संपन्न मध्य प्रदेश को बिमारू बना दिया.’ इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने अपने हर कार्यकाल में मध्य प्रदेश को नई ऊर्जा के साथ नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास किया है और इसलिए यहां के युवाओं ने भाजपा का सुशासन ही देखा है. उन्होंने चारों तरफ से विकास करता मध्य प्रदेश ही देखा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहली बार मतदान करने जा रहे मतदाता भाग्यशाली हैं कि उन्होंने मध्य प्रदेश में केवल भाजपा की सरकार देखी, जो भारत के विकास के दृष्टिकोण का अहम केंद्र है.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ एक परिवार का गौरवगान करने में जुटी रही है. कांग्रेस देश में भ्रष्ट व्यवस्था को पोषित करने में ही जुटी रही हैं. कांग्रेस न खुद बदलना चाहती है और न ही देश को बदलने देना चाहती है.

.

FIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 13:51 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *