MP में है दुनिया का सबसे अद्भुत दरवाजा! नक्काशी में दर्शाई गई शिव जी की बारात

आशुतोष तिवारी/ रीवा: आपने अब तक कोलंबस दरवाजा, ऑल सेंट्स चर्च पर थीसिस दरवाजा, डाउनिंग स्ट्रीट दरवाजा, इंडिया गेट और बुलंद दरवाजा जैसे कई देश और दुनिया के मशहूर और अद्भुत दरवाजों के बारे में सुना होगा, लेकिन आपने शायद ही ऐसे दरवाजा के बारे में सुना होगा, जिसे अंग्रेजों के द्वारा स्विंग गेट कहा गया है. इस दरवाजे में न तो डोरबेल है. और न ही यह दरवाजा किसी भी वीआईपी इलाके के बंगले में है. न ही ये दरवाजा किसी मॉल या शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है.न यह मंदिर का है, न ही मस्जिद का. और न ही यह दरवाजा किसी भव्य हवेली का हिस्सा है.बल्कि ये दरवाजा रीवा रियासत के किला का दरवाजा है. जिसे दुनिया का सबसे खूबसूरत दरवाजा कहा जाता है. इस दरवाजा को पुतरिहा दरवाजा कहते है. इतिहासकारों के अनुसार विदेशी लेखकों ने इस दरवाजे को दुनिया का अद्भुत दरवाजा बताया है.

इतिहासकार असद खान बताते हैं कि कल्चुरियो का दौर स्थापत्य कला की दृष्टि से स्वर्णिम दौर था.युवराज देव प्रथम जो कल्चुरी नरेश थे उनका कार्यकाल 1915 से 1945 था उन्होंने गोर्गी में भव्य इमारतें बनवाए थे. रीवा किला में जो स्थापित दरवाजा है, ये पहले गोर्गी में हुआ करता था. यह दरवाजा गोर्गी का मुख्य द्वार था. कालांतर में गोर्गी गेट धीरे-धीरे जर्जर होने लगा था. गेट के अगल बगल का हिस्सा ध्वस्त हो गया था. केवल गेट खड़ा था. रीवा के महाराजा विश्वनाथ प्रताप सिंह ने जब ये दरवाजा देखा तो वह इस दरवाजा को 1833 से 1854 के बीच में रीवा ले आए. और इस दरवाजे को अपने किले का मुख्य दरवाजा बनवाया.

दरवाजा में अंकित है भगवान शिव के बारात का दृश्य
इतिहासकार असद खान बताते हैं कि पुतरिहा दरवाजा साढ़े 12 फीट चौड़ा और लगभग 30 फीट ऊंचा है. उस दरवाजे में भगवान शिव की शादी का पूरा मंचन दिखाया गया है. गेट में सुंदर-सुंदर अप्सराएं है श्रृंगार करते हुए दिखाई दे रही हैं. उसी दरवाजे में कीचक की बलिष्ट भुजाएं दिखाई दे रहे हैं. भगवान शिव नंदी पर सवार है. और पीछे-पीछे उनके गण चल रहे है. इतिहासकार असद खान बताते हैं कि रीवा किला का मुख्य दरवाजा दुनिया का सबसे सुंदर दरवाजा है. अंग्रेजी लेखक समर सिपलेनी ने इस दरवाजा को दुनिया का अदभुत दरवाजा कहा है. इस दरवाजा में अप्सराओं के केश से लेकर उनके वस्त्र और आभूषण स्पष्ट दिखाई दे रहे है. इस दरवाजे की नक्काशी दुनिया की अद्भुत नक्काशियों में से एक है.

Tags: Local18, Madhya pradesh news, Rewa News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *