भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 12 जनवरी को युवा दिवस पर छात्र-छात्राओं के साथ सूर्य नमस्कार किया. वे सुबह सुभाष उत्कृष्ट स्कूल पहुंचे और युवाओं को संबोधित किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 12 जनवरी को ‘युवा दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारत विश्व के युवा देशों में से एक है. 100 साल पहले स्वामी विवेकानंद की घोषणा आज सही साबित हो रही है. आज हम चंद्रयान से अपनी साख दुनिया में बना रहे हैं. रक्षा का क्षेत्र हो, खेल का क्षेत्र हो या आर्थिक क्षेत्र हो, हम सभी जगह अपनी पहचान बना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसी शख्सियत हैं जो देश को ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि कठिन काल में भी स्वामी विवेकानंद ने अपने जीवन को ऐसे बनाया जो दूसरों के लिए प्रेरणादायक बना. मुझे खुशी है कि आज इस खास मौके पर हमने दो लक्ष्यों की प्राप्ति की है. आज हम योग दिवस के माध्यम से योग कर रहे हैं. वही स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मना रहे हैं. हम स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलते हुए न सिर्फ प्रदेश, बल्कि देश के विकास में भागीदार बनें. हम कामना करते है कि उनके आदर्शों पर चलते हुए हम मध्य प्रदेश को देश में नंबर-1 बनाएंगे. हमारा प्रदेश कई विविधताओं वाला राज्य है. हमारे सामने कई चुनौतियां हैं, हम इन्हीं के साथ आगे बढ़ेंगे.
.
Tags: Mohan Yadav, Mp news
FIRST PUBLISHED : January 12, 2024, 11:06 IST