MP में यहां 1 लाख भक्तों ने किया नर्मदा स्नान, 108 दीपों से हुई महाआरती

दीपक पाण्डेय/खरगोन. नर्मदा जन्मोत्सव के अवसर पर मध्य प्रदेश के खरगोन में शुक्रवार को सभी नर्मदा तट “नर्मदे हर” के जयघोष से गूंज उठे. जिले के सभी छोटे बड़े घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालु मां नर्मदा की भक्ति में लीन नजर आएं. लाखों भक्तों ने नर्मदा के पवित्र जल में स्नान कर पुण्य लाभ कमाया.

जिले के बड़वाह क्षेत्र के नावघाट खेड़ी में नर्मदा तट पर मध्यकाल में दोपहर 12 बजे मां मेकल सेवा संस्थान के तत्वधान में नर्मदा का प्रकोत्सव मनाया गया. इस दौरान हजारों भक्तों ने मां नर्मदा की 108 दीपों से महाआरती की. आरती के समय छोटे सरकार की ओर से हेलीकॉप्टर से डेढ़ क्विंटल गुलाब के फूल भक्तों पर बरसाए गए.

कहीं नहीं होता इतना बड़ा आयोजन
संस्था के सदस्य निलेश रोकड़िया ने बताया कि संस्था की ओर से विगत 32 वर्षों से यहां आयोजन कर रहे हैं. नर्मदा जन्मोत्सव पर सात दिवसीय आयोजन होता है. इतना बड़ा आयोजन अमरकंटक से गुजरात तक कहीं नहीं होता. प्रतिदिन देश के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई. गुरुवार और शुक्रवार की शाम भी जबलपुर की अर्पित तनु मिश्रा ने भजनों की प्रस्तुति दी.

भक्तों ने किए नर्मदा दर्शन
बता दें कि महाआरती के समय छोटे सरकार ने दूरभाष पर श्रद्धालुओं को जयंती महोत्सव की बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया. आरती के बाद भक्तों ने नर्मदा पालकी को कंधे पर उठा कर क्षेत्र भ्रमण कराया. पालकी में विराजित नर्मदा जी की प्रतिमा के भक्तों ने दर्शन किए.

ट्रेक्टर ट्रालियों से हुई परोसदारी
पूजन के समय संस्था द्वारा 301 लीटर दूध से नर्मदा का अभिषेक किया गया. 51 किलो हलवा प्रसादी वितरित की. उत्तर तट से दक्षिण तट तक नावों की मदद से नर्मदा को चुनरी ओढ़ाई. भंडारे में करीब 30 हजार भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की. इसमें मिनी ट्रेक्टर ट्रालियों से भोजन परोसा गया.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे. सीसीटीवी कैमरों सहित चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात रहे. बड़वाह थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर तट पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अन्य थाना क्षेत्रो से भी महिला एवं पुरुष जवानों को बुलवाया गया. वहीं अन्य जवानों को ट्राफिक व्यवस्था के लिए भी तैनात किया गया था.

Tags: Latest hindi news, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *