रिपोर्ट- श्रीनिवास चौधरी
बालाघाट. बालाघाट पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी. उसने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. पुलिस ने नक्सलियों के 3 कुकर बम सहित ,बड़ी संख्या में विस्फोटक सामग्री बरामद की. नक्सलियों ने ये सामान बड़ी तबाही के लिए छुपा रखा था.
पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में रखे नक्सली विस्फोटक डंप को बरामद किया. इसमें 3 कुकर बम सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री है. नक्सलियों ने इसे डंप करके रखा हुआ था.
किसी बड़े विध्वंस की साजिश
हॉक फोर्स और सीआरपीएफ 123 के जवानों को जिले के अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित लांजी क्षेत्र के चौरिया चिलोदा के जंगल में सर्चिंग के दौरान नक्सली विस्फोटक सामग्री मिली. 3 कुकर बम डंप मिले जिसमें से 2 कुकर बम को बीडीएस की टीम ने सफलता पूर्वक डेटॉनेट कर दिया. जबकि 1 कुकर बम को खोलकर देखा गया तो उसमें से जिलेटिन की छड़ें, कील, कोडेक्ट वायर मिला. इसके साथ ही भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी रखी मिली. इसमें यूरिया, चारकोल, सल्फर, अमोनियम नाइट्रेट, कन्डेक्ट वायर, कुकर, आड़ी, आयरन पाइप बरामद किया गया. इस घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है. क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन सर्चिंग तेज कर दी गई है.
बार बार अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं नक्सली
बालाघाट और उसके आसपास के इलाके में नक्सली लगातार अपनी उपस्थित दर्ज करा रहे हैं. वो इलाके में नक्सली बैनर पोस्टर के मध्यम से अपनी मौजूदगी का अहसास करा रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले ही लांजी के शहरी इलाकों में तमाम जगह बैनर पोस्टर लगाए थे.
.
Tags: Anti naxal operation, Balaghat S12p15, Madhya pradesh latest news, MP Police
FIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 18:25 IST