‘MP में फिर बनेगी BJP सरकार’, PM Modi बोले- कांग्रेस ने मान ली हार, कर रही झूठे वादे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रचार अभियान के तहत मंगलवार को चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में चुनावी रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने बैतूल में आयोजित जनसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस जो वादा करती है, वो कभी पूरा नहीं करती है। पिछली बार कर्ज़ माफी का वादा सरकार बनने के 1.5 साल बाद तक भी पूरा नहीं कर पाए। लूटने में ही पड़े रहे। मोदी ने कहा कि ये चुनाव है मध्य प्रदेश के विकास को डबल रफ्तार देने का…ये चुनाव है कांग्रेस के लूट और  भ्रष्टाचार को फिर कभी मध्य प्रदेश की तिजोरी पर हाथ न लगाने देने का। कांग्रेस का पंजा छिनना जानता है, लूटना जानता है। आपका तो अनुभव है जहां जहां कांग्रेस आई, तबाही लाई। 

मोदी ने कहा कि ये एक तरह से MP के चुनाव में मेरी जनसभाओं का आखिरी दौर है। कल शाम को प्रचार अभियान पूरा हो जाएगा। लेकिन मैं कल भगवान बिरसा मुंडा जी के जन्म स्थान पर जा रहा हूं। कल उनका जन्मदिवस है और झारखंड का भी जन्मदिवस है। इसलिए मैं कल जनजातीय गौरव दिवस मनाने के लिए वहां जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे 17 नवंबर की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे कांग्रेस के नेताओं के दांवों की पोल खुलती जा रही है। आज हमें पूरे MP से रिपोर्ट मिल रही है कि कांग्रेस ने हार मानकर खुद को भाग्य भरोसे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मान लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने कांग्रेस के झूठे वादे एक पल भी नहीं टिक सकते। मोदी की गारंटी का मतलब है- गारंटी पूरा होने की गारंटी।

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने दशकों तक आदिवासी समाज के वोट बटोरे। लेकिन सड़क, बिजली, पानी, अस्पताल, स्कूल जैसी सुविधाओं से आदिवासियों को कांग्रेस ने हमेशा दूर रखा। कांग्रेस जो वादा करती है, वो कभी पूरा नहीं करती। उन्होंने कहा कि पिछली बार कर्जमाफी का वादा सरकार बनने के डेढ़ साल बाद तक ये लोग पूरा नहीं कर पाए। वहीं दूसरी तरफ भाजपा है, जो जितना वादा करती है, उससे भी ज्यादा करने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि हमारे दिल में आदिवासियों के लिए जगह है। इसलिए जब मौका आया, तो भाजपा ने आपके गौरव को मान दिया, आपकी भावनाओं को समझा। इसलिए एक आदिवासी गांव में पैदा हुई बेटी, गरीब परिवार में पैदा हुई बेटी द्रौपदी मुर्मू जी आज देश की राष्ट्रपति हैं और देश का नेतृत्व कर रही हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *