MP में फिर करवट लेगा मौसम, 26 जिलों में जोरदार बारिश के साथ गिरेंगे ओले

दीपक पाण्डेय/खरगोन. मध्य प्रदेश में फिर एक बार मौसम करवट बदलने वाला है. गर्मी के दिनों में जहां लोगों को ठंडक मिलेगी. वहीं किसानों के लिए नई मुसीबत खड़ी हो जाएगी. अगले 4 दिनों में प्रदेश के दो दर्जन से ज्यादा जिलों में मौसम का मिजाज बदलेगा. रीवा, शहडोल, जबलपुर संभाग के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश और ओले गिरने की संभावना बनी हुई है. भोपाल, इंदौर संभाग में बादल छाए रहेंगे.

दरअसल, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 16 मार्च से प्रदेश के जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग समेत करीब 26 जिलों में मौसम बदलेगा. 16, 17, 18 एवं 19 मार्च को पूर्वी हिस्से में बारिश के साथ तेज हवा और ओले गिरने का अनुमान है. वहीं, राजधानी भोपाल और इंदौर में काले बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश भी हो सकती है.

मौसम बदलने का कारण
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आने से यह स्थिति बनी है. फिलहाल पूर्वी विदर्भ से उत्तरी तटीय तट समुद्र तल से लेकर 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर ट्रफ लाइन गुजर रही है. दक्षिण पूर्वी हवाएं चलने से प्रदेश का मौसम बदल रहा है. चक्रवाती हवाओं के प्रभाव से पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश होने के आसार है.

इन जिलों में दिखेगा असर
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 16, 17, 18, एवं 19 मार्च 2024 को शहडोल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, डिंडोरी, बालाघाट, मंडला, सिवनी, उमरिया, कटनी, अनुपपुर, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, मऊगंज, मैहर, सीधी, सिंगरौली में बदलो की गड़गहड़ाहट के साथ हल्की बारिश हो सकती है. कुछ जिलों में बूंदाबांदी तो कहीं कहीं तेज बारिश और ओले भी गिरने का अनुमान है.

किसानों की बढ़ेगी चिंता
बीते दिनों की मौसम की मार झेल चुके किसान अभी ठीक से उभर नही पाए थे. ऐसे में फिर एक बार सिस्टम सक्रीय हों गया है. बारिश से हुए पिछले नुकसान की भरपाई अभी तक नहीं हुई है. वहीं फिर बारिश होती है तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

शुक्रवार को यहां टेंपरेचर 36 डिग्री पार
IMD द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में अभी तापमान में बड़ोतरी हुई है. कुछ शहरों का तापमान 36 डिग्री पार कर चुका है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को मंडला, खंडवा, सिवनी, नर्मदापुरम में 36 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया है.

Tags: Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, MP weather, Weather Update

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *