MP में फिर करवट लेगा मौसम, 22 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट; जानें अपडेट

मोहित भावसार/शाजापुर. मध्यप्रदेश में मौसम पल पल बदल रहा है. प्रदेश के 22 जिलों में मौसम फिर से बदलने वाला है. आज देर शाम भी इंदौर समेत कई जिलों में बारिश के साथ आंधी देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार, 2 मार्च से मध्य प्रदेश के लगभग 22 जिलों में मौसम अपना रुख बदलेगा. बदलते मौसम के चलते बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना बनी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार, 2 मार्च से मध्य प्रदेश के 22 जिलों में मौसम एक बार फिर बिगड़ने वाला है.

एक बार फिर देश का अन्नदाता प्रकृति की मार से पीड़ित है. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से अन्नदाता की फसल पूरी तरह से खराब होना निश्चित है. वहीं मौसम वैज्ञानिक सत्येंद्र धनोतिया के अनुसार, शाजापुर में मौसम बिगड़ने की संभावना 1 मार्च शाम से है. 2 मार्च को सुबह से ही मौसम में बदलाव रहेगा, बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. जानकारी देते हुए मौसम विशेषज्ञ धनोतिया ने बताया कि शाजापुर जिला और सागर जिले में मौसम के हालत पूरी तरह बिगड़ने की संभावना है, जिससे फसलों को इस बार बड़ा नुकसान हो सकता है.

गेहूं और चना की फसल खराब
साल भर खेती में मेहनत करने वाले अन्नदाताओं को एक बार फिर आगामी दिनों में बिगड़ते मौसम के चलते प्रकृति कहर झेलना पड़ेगा. बेमौसम बारिश और ओले गिरने से गेहूं, चना आदि को नुकसान होने का अनुमान है. मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि मौसम बिगड़ने से बारिश और ओलावृष्टि के बाद एक बार फिर सुबह शाम ठंड रहेगी. अगले दो से तीन दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा.

Tags: Bhopal weather, Change in weather, Latest hindi news, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *