भोपाल. विधानसभा चुनाव में मिली शिकस्त के बाद अब लोकसभा के चुनाव कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौती है. पीएम नरेंद्र मोदी का चेहरा और मध्य प्रदेश में भाजपा का मजबूत संगठन इससे पार पाने के लिए कांग्रेस जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश में जुट चुकी है. पार्टी की स्क्रीनिंग समिति से लेकर चुनाव समितियों तक की कई बैठकें हो चुकी हैं. इसके बाद कुछ नाम भी सामने आए हैं, जिसमें मौजूदा विधायकों के साथ कुछ नए चेहरे और दिग्गज नेताओं के नाम भी शामिल है. वहीं इंडी गठबंधन के तहत एमपी की 29 में से 1 सीट खुजराहो पर समाजवादी पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी.
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी और अन्य चुनाव संबंधित बैठकों में कांग्रेस के बड़े नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़ाने की बात सदस्यों की ओर से कही गई. इसके पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि बड़े नेताओं के चुनाव लड़ने से कांग्रेस के जीतने के चांस बढ़ेंगे और आसपास की सीटों पर भी लाभ मिलेगा. पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, अजय सिंह, कमलेश्वर पटेल जैसे नेताओं को चुनावी मैदान में उतारने की चर्चा अंदर खाने चल रही है.
कई उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा
वहीं स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कई सम्भावित उम्मदिवारों के नामों पर चर्चा तेज हो गई है. कांग्रेस ने एमपी में टिकिट का फॉर्मूला बनाया है, जिसके तहत 50 फीसदी सीट 50 साल से कम उम्र के नेताओं को दी जाएगी.
यह हो सकते हैं कांग्रेस के संभावित चेहरे
इंदौर- विशाल पटेल, संजय शुक्ला,सत्यनारायण पटेल
खंडवा- अरुण यादव और किशोरी देवी शिवकुमार
राजगढ़- प्रियव्रत सिंह, दिग्विजय सिंह
देवास- विपिन वानखेड़े, सज्जन सिंह वर्मा
उज्जैन- महेश परमार, रामलाल मालवीय
धार- सुरेंद्र हनी बघेल, पांचीलाल मेड़ा, गजेन्द्र सिंह राजूखेड़ा
खरगोन- बड़वानी, बाला बच्चन,ग्यारसीलाल रावत
विदिशा- अनुमा आचार्य, आनंद जाट,शशांक भार्गव
भोपाल- मोनू सक्सेना, श्याम शंकर श्रीवास्तव ,गोविंद गोयल,अवनीश भार्गव
नर्मदापुरम-नरसिंहपुर आशुतोष चौकसे, संजय शर्मा, रामेश्वर निखरा, मनीष राय,पुष्पराज पटेल
बैतूल- रामू टेकाम, धर्मू सिंह
छिंदवाड़ा- कमलनाथ,नकुलनाथ
बालाघाट- हीना कांवरे, बोधसिंह भगत
मंडला- अशोक मर्सकोले, नारायण पट्टा
टीकमगढ़- किरण अहिरवार,पंकज अहिरवार, संजय कस्गर
भिंड-दतिया, फूलसिंह बरैया, देवशीष झारिया,मेवाराम जाटव, महेंद्र बौद्ध
मुरैना- गोविंद सिंह, निटू सिंह सिकरवार, जसवीर सिंह गुर्जर
गुना- जयवर्धन सिंह,विरेन्द्र रघुवंशी
ग्वालियर- प्रवीण पाठक, लाखनसिंह यादव, सतीश सिकरवार
झाबुआ-कांतिलाल भूरिया,हर्ष विजय गेहलोत,मुकेश पटेल, विक्रांत भूरिया
जबलपुर- तरुण भनोट, विवेक तन्खा,
दमोह- जया ठाकुर,तिलक सिंह लोधी, प्रताप सिंह
सीधी- कमलेश्वर पटेल या उनके परिवार का कोई सदस्य
सतना- अजय सिंह,नीलांशु चतुर्वेदी, दिलीप मिश्रा
रीवा- अजय मिश्रा बाबा, अभय मिश्रा सेमरिया,राजेंद्र शर्मा
शहडोल-रमेश सिंह, फुंदेलाल मार्को
सागर-अरुणदय चौबे, प्रभु ठाकुर,राजा बुंदेला
मंदसौर- मीनाक्षी नटराजन,नवकृष्ण पाटिल,नंदकिशोर पटेल
कांग्रेस के नेता चुनाव लड़ने तैयार नहीं: भाजपा
वहीं मौजूदा विधायकों से लेकर बड़े नेताओं को चुनाव लड़ाने की कांग्रेस की तैयारी पर तंज कसते हुए भाजपा प्रवक्ता मिलन भार्गव ने कहा कि कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौती है उनके बड़े नेता चुनाव से किनारा कर चुके हैं. युवाओं को चुनाव लड़ने में कोई रुचि नहीं है, कांग्रेस में कोई कार्यकर्ता बन नहीं पा रहे हैं.
2019 में 28 सीटें जीती थी भाजपा
2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो मध्य प्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी, वहीं कांग्रेस सिर्फ छिंदवाड़ा सीट बचाने में सफल हो पाई थी. विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद भाजपा जोश में नजर आ रही है और कांग्रेस के सामने लगातार चुनौतियां बढ़ती हुई दिखाई दे रही है, लेकिन फिर भी विपक्ष का दावा है कि इस चुनाव में परिणाम हमारे लिए बेहतर होंगे.
.
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 18:44 IST