भोपाल. मध्य प्रदेश में अब भादों में बारिश की झड़ी लगी हुई है. झमाझम बारिश का असर व्यापक हो गया है. प्रदेश के एक बड़े हिस्से में सक्रिय सिस्टम के कारण मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए कई हिस्सों में रेड और यलो अलर्ट जारी किया है.
16 सितंबर को बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर और देवास जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा सीहोर, रायसेन, नर्मदा पुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, रतलाम, उज्जैन और छिंदवाड़ा में भी कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. यलो अलर्ट वाले जिलों में विदिशा, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, नरसिंहपुर,श्योपुर और बालाघाट जिले शामिल हैं.
इन जिलों के लिए रेड और यलो अलर्ट
इसी तरह 17 सितंबर को भी कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 17 सितंबर को खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार और इंदौर जिले में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, रतलाम और उज्जैन में भी कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, शिवपुरी, रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और सागर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
निम्न दबाव का क्षेत्र
मौसम विभाग का कहना है पूर्वी मध्य प्रदेश के आसपास के हिस्सों में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. इसलिए प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी भारी बारिश हो रही है. इस सिस्टम के अगले तीन-चार दिन में पश्चिमी मध्य प्रदेश गुजरात की ओर बढ़ने का अनुमान है. मानसून ट्रफ बीकानेर कोटा रायसेन के केंद्र से होते हुए पूर्व दक्षिण पूर्व और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है जिसके कारण बारिश हो रही है.
5 से 24 सेंटीमीटर तक बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में 5 सेंटीमीटर से लेकर 24 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज हुई है. सबसे ज्यादा सिवनी,बालाघाट में बारिश दर्ज हुई है. इसके साथ ही अनूपपुर, मंडला, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा में भी बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश के खरगोन, टिमरनी, शमशाबाद, सिलवानी, गुलाबगंज खंडवा में बारिश दर्ज हुई है.
.
Tags: Heavy rain alert, Latest weather news, Madhya pradesh latest news, MP weather forecast
FIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 20:55 IST