अनुज गौतम / सागर. भारत के लोगों को सनातन से जोड़ने और हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग करने वाले बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बुंदेलखंड के साथ ही प्रदेश और देश भर में ख्याति मान हैं. खासकर वह युवाओं के आइकॉन बने हुए हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कई जिलों में श्री राम ,श्री हनुमान कथाएं की समय के अभाव की चलते, कई कथाओं के दिन भी कम करने पड़ गए. तो वहीं कई जगहों पर उन्होंने एक दिन, दो दिन और 3 दिन की भी कथा की. चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद इसका असर भी दिखाई दिया है.
सागर जिले की तीन अलग-अलग विधानसभाओं में भी कथाएं की थी. जहां पर तीन सीटों पर भाजपा ने परचम लहराया है. इनमें दो मंत्रियों ने जीत की हैट्रिक लगाई है तो वहीं एक विधायक ने जीत का चौका लगाया है. जिन नेताओं ने जीते दर्ज की वहां पर पार्टी के साथ जय श्री राम के नारे भी जमकर गूंजे.
ठीक 1 महीने पहले बाबा बागेश्वर ने किया था रोड शो
इसमें आचार संहिता लगने से ठीक 1 महीने पहले बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुरई विधानसभा में तीन दिवसीय हनुमंत कथा की थी और खुली जीप में सवार होकर 5 किलोमीटर लंबा एक रोड शो भी किया था, जिसे नगर निर्माण का नाम दिया था. जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से लोग महाराज को देखने के लिए खुरई में जमा हो गए थे. यहां से मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जीत की हैट्रिक लगाई तो वही 47000 वोट से जीतने के साथ ही उन्होंने अब तक जीते पांच चुनाव में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है.
सुरखी में कराई थी कथा, मंत्री ने जीत की हैट्रिक लगाई
वहीं इसके पहले मई महीने के आखिरी सप्ताह में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के सुरखी विधानसभा की जैसीनगर में भी तीन दिवसीय हनुमंत कथा की थी यहां पर भी गोविंद राजपूत ने लगातार तीन बार जीत कर सुरखी का वह मिथक तोड़ दिया जिसको लेकर कहा जाता था कि आजादी के बाद से सुरखी में अब तक यहां पर कोई लगातार तीन चुनाव नहीं जीता है. गोविंद राजपूत से जब इसको लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उनके परिवार धार्मिक प्रवृत्ति का रहा है इसलिए इस तरह के आयोजन होते रहते हैं बागेश्वर बाबा के चरणों में वह प्रणाम करते हैं इस चुनाव में उनकी भी कृपा रही और भी सभी की कृपा रही जिसकी वजह से यह रिजल्ट इतना अच्छा आया है.
नरयावली में 7 दिवसीय भागवत कथा
वहीं चुनाव से 5 महीने पहले नरयावली विधानसभा के बहरिया में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की थी नरयावली से पहली बार कोई विधायक लगातार चार बार चुनाव जीता है यहां से भाजपा के प्रदीप लारिया 15000 वोटों से चुनाव जीते हैं, पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार उन्होंने 7000 ज्यादा वोटो से जीत हासिल किए हैं.
.
Tags: Assembly election, Latest hindi news, Local18, Mp news, Pt. Dhirendra Shastri, Sagar news
FIRST PUBLISHED : December 5, 2023, 10:33 IST