MP में कोई गरीब नहीं सोएगा भूखा, 5 रुपए में मिल रहा भरपेट खाना

शादाब/मंदसौर. जहां एक तरफ पूरे देश में महंगाई की मार आम जनों के लिए परेशानी का सबक बनी हुई है, तो वहीं दीनदयाल रसोई योजना के तहत महज़ 5 रुपए में भरपेट भोजन मिलना आम लोगों के लिए काफी राहत प्रदान कर देने वाला है. भोजन में दो तरह की सब्जी, चावल और रोटी परोसी जा रही है. यह सुविधा देश के प्रत्येक नागरिक के लिए उपलब्ध है.

गरीबों को पौष्टिक और भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के लिए 2017 अप्रैल में शिवराज सरकार के द्वारा दीनदयाल रसोई केंद्र मुहिम की शुरुआत की गई थी. पहले एक खाली भोजन के 10 रुपए लगते थे. लेकिन हाल ही में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने दीनदयाल रसोई केंद्र में मिलने वाली थाली का कीमत 10 रुपए से घटाकर 5 रुपए कर दी. प्रदेश भर के दीनदयाल रसोई केंद्र में अब 5 रुपए में ही लोगों को भरपेट भोजन उपलब्ध हो सकेगा.

7 महिलाएं भोजन करती हैं तैयार
महंगाई के इस दौर में महज़ 5 रुपए में भरपेट भोजन मिलना कहीं न कहीं गरीब तबके के लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है और सिर्फ गरीब ही नहीं बाकी लोग भी यहां भोजन का आनंद उठा रहे हैं. शहर में महाराणा प्रताप चौराहे पर स्थित दीनदयाल रसोई केंद्र में रोजाना करीब 250 लोग भोजन करने आते हैं जिसमें मजदूर वर्ग के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा होती है. वहीं, गांव से पढ़ाई के लिए शहर आने वाले छात्र भी यहां भोजन करते हुए देखें जा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक दीनदयाल रसोई केंद्र में 7 महिलाएं मिलकर लोगों के लिए भोजन तैयार करती हैं.

250 लोग प्रतिदिन करते हैं भोजन
भोजन करने पहुंचे सुरेश कुमावत ने बताया कि वह गांव से मजदूरी करने शहर आते हैं तो दिन में खाना खाने यहां चले आते हैं. मजदूरी का पैसा ज्यादा नहीं मिलता है. सरकार की बहुत अच्छी पहल है. 5 रुपए में यहां बहुत अच्छा भोजन मिल रहा है. ऐसा नहीं है कि सिर्फ मजदूर ही यहां आते हैं जिनके पास पैसे की कमी है वह भी यहां आकर भोजन का आनंद उठाते हैं. दीनदयाल रसोई केंद्र को संचालित करने वाले योगेंद्र माली ने बताया कि हम भोजन बनाते समय साफ सफाई का पूरा ध्यान रखते हैं हर दिन का मेन्यू चेंज होता है दो तरह की सब्जी होती है जिनमें एक हरी सब्जी और दाल के साथ रोटी और चावल होते हैं. यहां 200 से 250 लोग प्रतिदिन भोजन करने के लिए पहुंचते हैं.

Tags: Food, Food 18, Local18, Madhya pradesh news, Mandsaur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *