विनय अग्रिहोत्री/भोपाल. मध्यप्रदेश में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद तेज बारिश शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में एमपी में आंधी-तूफान के साथ बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है. राजधानी भोपाल मे बूंदाबांदी, उधर उज्जैन संभाग में तेज बारिश के बाद मौसम विभाग ने इन शहरों में भी ठंडी हवाओं के साथ भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
सर्द हवाओं से 15 जनवरी तक प्रदेश ठिठुरेगा. एमपी में 21 जिलों में बारिश और 18 जिलों में घना कोहरा छा रहा है. आने वाले दिनों में और ठंड और बढ़ने की संभावना है. कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिनमें छतरपुर, सीहोर और भोपाल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस बीच खजुराहो में सबसे न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, अधिकतम तापमान खरगोन में 29.8 डिग्री दर्ज किया गया है.
भोपाल में तेज बारिश
वहीं, भोपाल में बेमौसम हुई बारिश ने शहर में ठंडक घोल दी है. भोपाल में भी रात क़रीब 1 बजे से ही तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश के साथ चल रही ठंडी हवाओं ने लोगों को रजाई से बाहर ही नहीं निकलने दिया. लोग अब तक घरों से बाहर नहीं निकले हैं. भोपाल में बुधवार रात हुई जोरदार बारिश से तापमान में एकाएक गिरावट आ गई है. ठिठुरन की वजह से लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं बारिश के बाद सुबह कोहरा भी छाया रहा.
मौसम विभाग के अनुसार भोपाल में आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहेगा और अधिकतम तापमान 25 तक हो सकता है. सुबह और रात के समय ज्यादा ठंड पड़ेगी.भोपाल में आगामी दिनों में और ठंड भी देखने को मिल सकती है. इसी के साथ दिन में कुहासा देखने को मिलेगा.
पूरा प्रदेश कोहरे की चपेट में
इस वक्त उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है. नमी 90 फीसदी तक आ रही है. इसी से कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा छा रहा है. खरगोन, खंडवा, जबलपुर के कुछ इलाकों को छोड़कर पूरा प्रदेश कोहरे की चपेट में है. आज सुबह इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और चंबल में घना कोहरा रहा. विजिबिलिटी जीरो तक रही.
इन जिलों में आज भी होगी बारिश
अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के कई जिलों में मौसम बदला रहेगा. भोपाल, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, आगर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, इंदौर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर में हल्की बारिश होने के आसार हैं.
.
Tags: Bhopal news, Change in weather, Latest hindi news, Local18, Mp news, MP weather
FIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 09:48 IST