MP में आज से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, 4 संभागों में तेज बारिश के आसार

इंदौर. मध्य प्रदेश में करीब पिछले दो सप्ताह से मानसून पर ब्रेक लगा हुआ है. प्रदेश में अगस्त माह में मानसून की बेरुखी के बाद सितंबर में मानसून फिर मेहरबान हो सकता है. बारिश नहीं होने के कारण आम लोगों के साथ किसानों की खेतों में लगी फसल भी सूखे की मार झेल रही है. वहीं मौसम विभाग ने अब प्रदेश में मानसून के फिर से सक्रिय होने की बात कही है. इसके पीछे बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए सिस्टम को बताया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 5 सितंबर से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होने की संभावना है.

जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग के अधिकांश जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना बनी हुई है. इन संभागों के अधिकतर जिलों में बारिश के साथ ही प्रदेश के पूर्वी हिस्से में भी मध्यम से तेज बारिश के आसार है. कल से प्रदेश के आसपास लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो सकता है. वहीं वैज्ञानिकों के अनुसार यह सिस्टम 18 से 19 सितंबर तक एक्टिव रह सकता है.

बंगाल की खाड़ी में बना घेरा
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी के उत्तरी-पश्चिमी हिस्से में चक्रवाती हवा का घेरा बना हुआ है, जिससे अच्छी बारिश के आसार बने हुए है. इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना बनी हुई है. साथ ही कुछ जिलों में मौसम सामान्य भी बना रह सकता है.

चार संभागों में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल समेत चार संभागों में मध्यम से भारी बारिश के आसार बने हुए है. जबलपुर, कटनी, मंडला, अनूपपुर, बालाघाट, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, डिंडोरी, रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली, टीकमगढ़, उमरिया, सागर, नरसिंहपुर, निवाड़ी, पन्ना और शहडोल जिले में बारिश की संभावना बनी हुई है.

इंदौर संभाग में भारी वर्षा के आसार
मौसम विभाग ने इंदौर संभाग में भी भारी वर्षा के आसार जताए है. पूरे संभाग में 15 दिनों में दो बार भारी बारिश की स्थितियां बन सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 12 सितंबर को भी बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाओं का घेरा बन सकता है, जिससे इंदौर जिले में अच्छी बारिश की उम्मीद है.

Tags: IMD forecast, Indore news, Mp news, Weather Update

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *