MP में अजब-गजब चोरी: हिंदी दिवस के दिन लाइब्रेरी की किताबें ही ले उड़े चोर

ग्वालियर. ग्वालियर से चौंकाने वाली खबर है. यहां एक तरफ हिंदी साहित्य प्रेमियों ने विश्व हिंदी दिवस मनाया, तो दूसरी तरफ इसी दिन अजग-गजब चोरी हो गई. यहां चोर ने ग्वालियर हिंदी साहित्य लाइब्रेरी में धावा बोल दिया. ऐतिहासिक मध्यभारत हिंदी साहित्य लाइब्रेरी में चोर ने ताला तोड़कर लायब्रेरी से 60 हजार रुपये की नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया. इन सबमें खास बात यह है कि लाइब्रेरी से कुछ किताबें भी गायब मिलीं. ऐसे में प्रबंधक की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस की सुबह 4 बजे महाराज बाड़ा इलाके में स्तिथ मध्यभारत हिंदी साहित्य लाइब्रेरी में चोर ने हाथ साफ कर दिया. चोरी का पता तब चला जब लाइब्रेरी के प्रबंधक वहां पहुंचे. मौके पर बिखरा हुआ सामान देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने जब लाइब्रेरी के काउंटर को देखा तो पता चला कि 60 हजार रुपये और अन्य जरूरी सामान के साथ कुछ साहित्य की किताबें भी गायब हैं. प्रबंधक ने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें:- MP Rain Alert: शीतलहर से नहीं मिलेगी राहत, और बिगड़ेगा मौसम, 28 जिलों में बारिश की संभावना

पुलिस ने शुरू की चोर की तलाश
उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. गौरतलब है कि, लाइब्रेरी प्रबंधन किताबों के स्टॉक का भी मिलान करने में जुटा हुआ है. क्योंकि, उन्हें आशंका है कि चोर नगदी सहित अन्य सामान में कुछ किताब भी चोरी कर ले गया है. ऐसे में चोर के हिंदी साहित्य से जुड़ी किताबों की चोरी करने की घटना की खूब चर्चाएं हो रही हैं.

हेडक्वार्टर सीएसपी अशोक जादौन ने बताया कि लाइब्रेरी के स्टाफ की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. चोरों ने कई चीजों पर हाथ साफ किया है. पुलिस लगातार चोरों की तलाश कर रही है. इस मामले को जल्द सुलझा लेंगे. चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. आरोपियों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Gwalior news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *