भोपाल. मध्य प्रदेश में अब ‘गुफा लोक’ भी बनेगा. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 6 अक्टूबर को लालघाटी गुफा मंदिर के कार्यक्रम में यह घोषणा की. वे यहां भूमिपूजन कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे. सीएम शिवराज ने यहां 35 करोड़ की लागत से बनने वाले मानस भवन का भूमिपूजन किया. मानस भवन के साथ-साथ यहां सामुदायिक भवन का भी निर्माण किया जाएगा. सीएम ने कहा कि जल्द गुफा लोक निर्माण की रुपरेखा तैयार की जाएगी. सीएम शिवराज ने यहां 566.1 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. इसके पहले चरण में नगर निगम के लिए 10 करोड़ की राशि जारी की गई. इस राशि से निर्माण कार्य किए जाएंगे. कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज कांग्रेस पर भी जमकर बरसे.
सीएम शिवराज ने कहा कि हिंदुत्व अद्भुत है. जब कांग्रेस की सरकारें होती थी, तो वह मंदिरों में एक भी पैसा नहीं लगाती थीं. वो कहते थे कि ये हमारा काम नहीं है. लेकिन मैं कहता हूं कि ये हमारा ही काम है. भारत के साथ ही पूरी दुनिया को बचाने का अगर कोई काम करेगा, तो हमारा सनातन धर्म ही करेगा. सीएम ने कहा कि धर्म और संस्कृति के संरक्षण को लेकर काम करना और इसे बढ़ाना भी मुख्यमंत्री का काम है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कार्यक्रम के दौरान भोपाल में गुफा लोक बनाने की घोषणा की. सीएम ने कहा कि लगभग 35 करोड़ रुपये की लागत से मानस भवन तो बनेगा ही, लेकिन आज मेरे मन में आया कि क्यों न भोपाल में गुफा लोक भी बना दिया जाए. अब गुफा लोक की रूपरेखा भी तैयार कर ली जाए. सीएम बोले कि भगवान भोलेनाथ की कृपा है. भोपाल में गुफा लोक बनेगा.
उत्तर विधानसभा सीट को करोड़ो के विकास कार्यों की सौगात
सीएम शिवराज ने भोपाल के उत्तर विधानसभा सीट पर करोड़ो के विकास कार्यो की सौगात दी है. उत्तर विधानसभा की जनता को गुफा मंदिर में संत, व्यापारी और आम लोगों के बीच पहुंचकर करोड़ो के विकास कार्यों की सौगात दी. वहीं उत्तर विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा को सीएम ने बर्रुकट भोपाली बताया. उन्होंने कहा कि आलोक शर्मा को धर्म संस्कृति के लिए काम करने वाले व्यक्ति है.
दुनिया को बचाने का काम सनातन करेगा
जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन दुनिया को बचाने का काम करेगा. प्रदेश में धर्म और संस्कृति के विकास को लेकर हो रहे काम गिनवाते हुए सीएम ने गुफा लोक की रचना को विकसित करने की बात कही. सीएम ने भोपाल को बचाने के लिए संत और आम लोगों से मिलकर आगे आने की अपील भी की.
.
Tags: Bhopal news, Mp news, Shivraj singh chouhan
FIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 14:57 IST