MP: प्रदेश में कई जगह हिंसा, शिवपुरी में 3 की मौत, खरगोन में चलीं तलवारें

भोपाल. मध्य प्रदेश में 17-18 नवंबर को तीन जिलों में बवाल मचा रहा. इन जिलों में हिंसा होने से सनसनी फैली रही. कई जगह आगजनी भी हुई. प्रदेश के शिवपुरी जिले में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. इस खूनी संघर्ष में लोगों ने एक-दूसरे पर गोलियां चलाईं. गोलियां लगने से एक महिला सहित तीन की मौत हो गई. इसी तरह खरगोन में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. उनके बीच पथराव, डंडे, लाठियां और तलवारें चलीं. इस घटना में भी कई लोग घायल हो गई. गढ़ाकोटा में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल पर कई लोगों ने हमला करने की कोशिश की. वे यहां परिचित के घर आईं थीं. उस दौरान कुछ लोगों ने घर के बाहर जमकर तोड़फोड़ मचाई और हंगामा किया.

जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र के चकरामपुर गांव में 17 नवंबर को मतदान के बाद रात में 2 पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. यहां भदौरिया परिवार के साथ कुशवाह परिवार की पुरानी रंजिश चली आ रही है. मतदान के दिन दोनों परिवारों के बीच अचानक मारपीट शुरू हो गई. देखते देखते ही मामूली झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया. कुशवाह समाज के एक युवक को गोली लगी, तो वहीं भदौरिया परिवार में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

आगजनी में गाड़ी जलकर खाक
इस हिंसा में 1 महिला भी शामिल थी. सभी घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया था. यहां भदौरिया परिवार की आशा देवी भदौरिया और  हिमांशु सेंगर सहित तीन की मौत हो गई. जबकि, लक्ष्मण भदौरिया वेंटिलेटर पर है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि हिंसा के दौरान आगजनी भी कि गई. इसमें एक बोलेरो जलकर राख हो गई. हिंसा में  3 लोगों की मौत की खबर आने से गांव में तनाव फैल गया है. स्थिति को नियंत्रित करने पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है.

खरगोन में घर में घुसकर हमला
इसी तरह खरगोन में 18 नवंबर की रात एक समुदाय के दो पक्षों में विवाद के चलते पत्थर, डंडे, लाठी, और तलवारें चलीं. यहां माली समाज के लोगों ने पहाड़सिंहपुरा कलश चौक में रघुवंशी समाज के लोगों पर अचानक हमला बोल दिया. सूचना मिलते ही एसपी धर्मवीर सिह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस के आने से पहले ही आरोपी भाग गए. इस घटना में घायल प्रीतम सिंह रघुवंशी ने बताया कि घर पर परिवार और दोस्त खाना खा रहे थे. अचानक माली समाज के लोगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया. हमारा उनसे कोई विवाद भी नहीं था. 25 से 30 लोग घर में घुसे और तलवार-डंडों से हमला कर दिया. एएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल ने मीडिया को बताया कि घायल और रघुवंशी समाज की शिकायत पर माली समाज के लोगों पर धारा 307,147, 48, 49 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इस हमले में 8 लोगों को सिर और हाथ पैर में चोट आई है.

MP: प्रदेश में कई जगह हिंसा, शिवपुरी में 3 की मौत, खरगोन में चलीं तलवारें, सागर में कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला

कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला
इधर, सागर के गढ़ाकोटा में अपने परिचित से मिलने आई कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल पर हमले की कोशिश की गई. वे जब घर में थीं, तब कुछ लोगों ने बाहर जमकर फायरिंग की और लाठी-डंडे चलाए. इसे लेकर ज्योति पटेल ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता ने उन पर ये हमला कराया है.

Tags: Bhopal news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *