MP : प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर के एक भाग का लोकार्पण, लंबाई है सवा 7 किमी

जबलपुर. जबलपुर में बने प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर के एक हिस्से का बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकार्पण कर दिया. महानद्दा से एलआईसी तक करीब सवा किलोमीटर का यह फ्लाईओवर बनकर तैयार हो चुका है.मदन महल से दमोहनाका तक करीब 6 किलोमीटर का फ्लाईओवर निर्माण कार्य जारी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद राकेश सिंह और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव शाम करीब 6 बजे महानद्दा पहुंचे जहां फ्लाईओवर का लोकार्पण कर उसका निरीक्षण किया.

विकास का वादा
फ्लाईओवर लोकार्पण एवं निरीक्षण के बाद सीएम मंच पर पहुंचे. शहरवासियों को संबोधित करते हुए कहा जबलपुर के विकास के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. प्रदेश के विकास के साथ जबलपुर के विकास के लिए भी तमाम योजनाएं बनाई गई हैं. फ्लाईओवर के साथ साथ रानी दुर्गावती का स्मारक, जबलपुर हाईकोर्ट की अत्याधुनिक बिल्डिंग और रिंग रोड जैसे बड़े प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है. जल्द ही संस्कारधानी में ये सारे कार्य पूरे हो जाएंगे.

समीर दीक्षित ने दल बदला
महानद्दा फ्लाईओवर लोकार्पण के कार्यक्रम में एक और ऐसा काम हुआ जिससे कांग्रेस को झटका लगा है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और एनएसयूआई एवं युवक कांग्रेस में 30 साल से काम कर रहे युवा नेता समीर दीक्षित ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. सांसद राकेश सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें सदस्यता दिलाई.

ये भी पढ़ें- PHOTOS : ये रेस्टोरेंट बेहद खास है, यहां मिलता है 15 प्रकार का पोहा, ऑर्डर बुक होते हैं सिर्फ इशारों में

तरुण भनोट-राकेश सिंह आमने सामने
जबलपुर पश्चिम क्षेत्र ना सिर्फ जबलपुर बल्कि महाकौशल की सबसे चर्चित विधानस सभा सीट हो गई है. यहां कांग्रेस के पूर्व वित्त मंत्री और दो बार के विधायक तरुण भनोट और चार बार के सांसद राकेश सिंह के बीच सीधी टक्कर है. दोनों ही प्रत्याशी अपने अपने दलों के दमदार नेता भी हैं. बहरहाल चुनाव परिणाम क्या होंगे यह कहना मुश्किल है लेकिन चुनाव रोमांचक होगा यह तय है.

Tags: Jabalpur news, Madhya pradesh latest news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *