विनय अग्निहोत्री/भोपाल. झीलों की नगरी भोपाल में पिछले कुछ दिनों से सर्दियों ने अपना कहर पूरी से दिखा दिया है. उत्तरी एवं उत्तरी-पूर्वी दिशा की ओर से हवा बह रही है. इस वजह से शीतलहर का भी प्रकोप बढ़ रहा है. प्रदेश में न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान में गिरावट बनी हुई है. भोपाल में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहेगा और अधिकतम तापमान 27 तक हो सकता है.
सुबह और रात के समय ज्यादा ठंड पड़ेगी. भोपाल में आगामी दिनों में और ठंड भी देखने को मिल सकती है. इसी के साथ दिन में कोहरा देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 29 दिसंबर से मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं. 30 दिसंबर से दो जनवरी तक प्रदेश के कई शहरों में बादल छाएंगे. सुबह घना कोहरा रहने के साथ ही एक-दो जनवरी को कई शहरों में झमाझम वर्षा होने के भी आसार हैं. मौसम विभाग ने 32 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
बादलों की वजह से शीतलहर
मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह के अनुसार, अफगानिस्तान, ईरान के आसपास वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है, जिसकी वजह से प्रदेश में सर्दी का असर जारी है. प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला जा रहा है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, अगले 5 से 7 दिन तक प्रदेश में बारिश के आसार नहीं हैं, लेकिन सर्दी में और अधिक इजाफा होगा.
इन शहरों का गिरा पारा
मध्य प्रदेश के प्रमुख पांच शहरों में ग्वालियर में सबसे ज्यादा सर्दी का असर है. ग्वालियर में अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री, जबकि न्यूनतम 6.5 डिग्री दर्ज किया गया. इसी तरह भोपाल में अधिकतम 25.8 व न्यूनतम 10.1, इंदौर में अधिकतम 24.4 व न्यूनतम 12.4, जबलपुर में अधिकतम 23.7 व न्यूनतम 8.3 और उज्जैन में अधिकतम पारा 25.2 व न्यूनतम 11.5 डिग्री दर्ज किया गया.
.
Tags: Bhopal news, Local18, MP Weather Alert, Rain alert
FIRST PUBLISHED : December 26, 2023, 11:50 IST