भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण के बाद भयानक घमासान मचा हुआ है. जिनका टिकट कट गया वो खुद या उनके समर्थक सड़कों पर निकल पड़े हैं. कहीं कपड़े फाड़े जा रहे हैं तो कहीं पुतले जलाए जा रहे हैं. कांग्रेस भी इससे जूझ रही है. 1985 से चुनाव प्रक्रिया और प्रत्याशी चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पार्टी के सभी नाराज सदस्यों-कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील की है कि थोड़ा संयम बनाए रखें. चुनाव जीतने के बाद सबके साथ न्याय किया जाएगा.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में भी टिकटों की भारी मारामारी थी. लेकिन जिसे टिकट नहीं मिला वही नाराज हो गया. कमलनाथ ने कहा जिसे टिकट नहीं मिला वो जाकर जयवर्धन सिंह और दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ें. बस उसके बाद सच में अपने ही कपड़े फाड़े जाने लगे. पुतले और सड़क पर विरोध प्रदर्शन नारेबाजी हो रही है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बयान आया है.
4 हजार दावेदार-सीट 230
दिग्विजय सिंह ने कहा 1985 में मुझे राजीव गांधी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया था. तब से मैं टिकिट चयन प्रक्रिया से जुड़ा हुआ हूं. विधानसभा चुनाव के लिए इस बार 4 हजार उम्मीदवार थे. लेकिन विधानसभा सीट सिर्फ 230 हैं. 4 हजार दावेदारों में से 230 चुनना था. दिग्विजय ने कहा जमीनी स्तर तक जाकर सर्वे कराया गया है. उसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी को नाम भेजे गए. फिर प्रत्याशी चुने गए.
ये भी पढ़ें- MP Elections : टिकट वितरण के बाद कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी, बढ़ सकती है मुश्किल
थोड़ा संयम रखे...
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा-कमलनाथ जी ने चार अलग- अलग एजेंसियों से सर्वे करवाए. हां उसमें कुछ अपवाद हैं, लेकिन 90 प्रतिशत सीटें सर्वे से तय की गई हैं. मेरा निवेदन है कि थोड़ा धैर्य रखें कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी के खिलाफ एंटी इंकम्वेनसी है. चुनाव में जीत और कांग्रेस की सरकार बनने के बाद नाराज उम्मीदवारों के साथ न्याय किया जाएगा.

शिवपुरी से टिकट बदलने के संकेत
दिग्विजय सिंह ने संकेत दिए कि शिवपुरी से वीरेंद्र रघुवंशी को टिकिट दिया जा सकता है. शिवपुरी से केपी सिंह को सिंधिया जी के सामने लड़ने के लिए उतारा गया था. लेकिन अब दिग्विजय सिंह ने शिवपुरी से टिकिट बदलने के संकेत दिए.
सपा – कांग्रेस गठबंधन पर कोई बात नहीं
दिग्विजय सिंह ने विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन होगा या नहीं, इस पर कुछ नहीं बोला. वो बोले अखिलेश के विषय में मेरी और कमलनाथजी की चर्चा हुई है. हम 4 सीटें देने के लिए तैयार थे. हमने सेंट्रल लीडरशिप से भी इस विषय में हमने बात की थी वहां से ये विषय स्टेट लीडरशिप पर छोड़ा गया था. अखिलेश अच्छा लड़का है पढ़ा लिखा है, अच्छा नेता भी है.
.
Tags: Bhopal News Updates, Digvijay singh, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, Madhya Pradesh Congress
FIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 17:29 IST