ग्वालियर. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार कई रोचक मुकाबले होंगे. इस चुनाव में कई प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. ग्वालियर चंबल अंचल में वैसे तो बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है, लेकिन यहां करीब 8 सीटों पर राजा बनाम महाराज की जंग देखने को मिल रही है. इन आठ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक हैं, तो वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के समर्थक हैं. यही वजह है कि इन सीटों पर सिंधिया और दिग्विजय की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. यानी यहां सीधा मुकाबला जय विलास महल और राघोगढ़ किले के बीच होने जा रहा है. इन आठ सीटों में राघोगढ़, चंदेरी, ग्वालियर, भितरवार, डबरा, लहार, शिवपुरी, अम्बाह शामिल हैं.
बता दें, इस विधानसभा चुनाव में ग्वालियर चंबल अंचल की 34 सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. कांग्रेस का दावा है कि यह चुनाव महाराजा और जनता के बीच है. जनता इस बार महाराज और उनके उम्मीदवारों को सबक सिखाएगी. कांग्रेस का आरोप है कि सिंधिया समर्थकों ने जनता के वोट के साथ विश्वास घात किया था. 2023 के विधानसभा चुनाव में जनता अपना हिसाब चुकता करेगी. उधर भाजपा का दावा है कि आजादी के बाद जनता ही राजा और महाराज है. उनके उम्मीदवार जनता के सेवक हैं. उनके प्रत्याशी भाजपा के 18 साल के शासनकाल में हुए विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं. लिहाजा जीत बीजेपी की ही होगी.
इन आठ सीटों पर दिखेगा जोरदार मुकाबला
- राघोगढ़ – BJP हिरेन्द्र सिंह बंटी बना VS CONG जयवर्धन सिंह
- चंदेरी – BJP जगन्नाथ सिंह रघुवंशी VS CONG गोपाल सिंह
- ग्वालियर – BJP प्रद्युमन सिंह तोमर VS CONG सुनील शर्मा
- भितरवार – BJP मोहन सिंह राठौर VS CONG लाखन सिंह
- डबरा – BJP इमरती देवी VS CONG सुरेश राजे
- लहार – BJP अमरीश शर्मा गुड्डू VS CONG डॉ गोविंद सिंह
- शिवपुरी – BJP देवेंद्र जैन VS CONG केपी सिंह
- अम्बाह – BJP कमलेश जाटव VS CONG देवेंद्र सखवार
.
Tags: Assembly election, Mp news
FIRST PUBLISHED : November 5, 2023, 15:26 IST